मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कनाडा में जन्मीं रैपर और एक्ट्रेस मिस गोरी ने करण संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है.
Photo: Instagram @karanaujla
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनका सिंगर संग प्राइवेट रिलेशनशिप रहा था. आरोप है कि करण ने शादीशुदा होते हुए उनके साथ अफेयर चलाया था. तब वो सिंगर के मैरिटल स्टेटस से वाकिफ नहीं थीं.
Photo: Instagram @msgorimusic
सिंगर ने अपनी शादी की बात को छिपाया था. एक्ट्रेस का दावा है कि उन्हें चुप कराने और पब्लिकली शेम करने के लिए सिंगर की टीम ने इंडियन इंफ्लुएंसर को कॉन्टैक्ट किया था. ताकि उन्हें लेकर झूठी खबर फैलाई जा सके.
Photo: Instagram @msgorimusic
रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें महिला ने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की काफी कोशिश हुई. लेकिन वो अपनी बात सामने रखेंगी. अपनी स्टोरी शेयर करेंगी. ऐसा करने का उन्हें हक है.
Photo: Instagram @msgorimusic
महिला ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा कि कई सारी महिलाओं को मैन्युपुलेट कर शेम किया गया है. अब वो इस पैटर्न में इंवॉल्व नहीं होंगी.
Photo: Instagram @msgorimusic
वो लिखती हैं- जब आप अपनी चुप्पी तोड़ते हो इससे फायदा उठाने वाले इंसान असहज होते हैं. लेकिन ये आपकी दिक्कत नहीं है. अपनी इंटेग्रिटी के लिए खड़े होने पर आपको किसी की परमिशन की जरूरत नहीं है.
Photo: Instagram @msgorimusic
करण और उनकी टीम ने अभी तक एक्ट्रेस के आरोपों पर सफाई नहीं दी है. करण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2023 में मैक्सिको में पलक संग शादी की थी.
Photo: Instagram @karanaujla
रिपोर्ट के मुताबिक, वो टीनएज से एक दूसरे को जानते हैं. करीबन 1 दशक तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया. करण की पत्नी पलक कनाडा बेस्ड मेकअप आर्टिस्ट हैं. वो कनाडा स्थित Maison Palke सलून की सीईओ हैं.
Photo: Instagram @karanaujla
फैंस को करण के पत्नी को चीट करने की बात पर भरोसा नहीं हो रहा है. क्योंकि एक पॉडकास्ट में पत्नी के लिए करण का प्यार देख लोगों ने उन्हें आइडल हसबैंड का टैग दिया था.
Photo: Instagram @karanaujla
करण का असली नाम जसकरन सिंह औजला है. वो अपने पैपी सॉन्ग के लिए फेमस हैं. उनका 2024 में आया ट्रैक तौबा तौबा जबरदस्त फेमस हुआ था.
Photo: Instagram @karanaujla