ग्रैमी नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकन रैपर राजा कुमारी अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम Asian American Pacific Islander में परफॉर्म करेंगी. उन्होंने कहा कि वह भेदभाव और फर्क से दूर एक ज्यादा संयुक्त अमेरिका की ओर देख रही हैं. बता दें कि AAPI नवनिर्वाचित अमेरिकन राष्ट्रपति की इनॉगरेशन सेरिमनी का ही एक हिस्सा होगा जिसमें राजा कुमारी को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है.
मालूम हो कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस साल की सेरिमनी में सभी परफॉर्मेंस वर्चुअली आयोजित होंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं APPI मैं भारतीय-अमेरिकी कम्यूनिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत गौरवान्वित और सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं."
कौन हैं राजा कुमारी?
राजा कुमारी का वास्तविक नाम Svetha Yallapragada Rao है. भारतीय मूल की श्वेता के माता-पिता तेलुगू हैं लेकिन उनकी बेटी का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था. वह गाने लिखती हैं, उन्हें गाती हैं और परफॉर्म करती हैं. उन्होंने रिलीजियस स्टडीज में बैचलर डिग्री ली है और उन्हें भारतीय सांस्कृतिक नृत्य भी आता है. राजा 7 साल की उम्र से भारतीय क्लासिकल डांस कुचीपुड़ी, कथक और भरतनाट्यम में महारथ हासिल कर रही हैं.
लेडी गागा
अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर लेडी गागा भी बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी. वह इस कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाएंगी. लेडी गागा राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन के कैंपेन का हिस्सा रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एक दिन पहले गागा वेस्टर्न पेंसलवेनिया के कैंडिडेट बाइडेन के साथ नजर आई थीं.
जेनिफर लोपेज
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी. वह भी बाइडेन की इनॉगरेशन सेरिमनी में परफॉर्म करेंगी. हॉलीवुड में जेलो नाम से मशहूर जेनिफर ने एनाकोंडा, द सेल, ब्लड एंड वाइन और यू टर्न जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया है.
क्रिस्टोफर जैक्सन
हॉलीवुड स्टार क्रिस्टोफर इनॉगरेशन सेरिमनी में quadrennial ball में परफॉर्म करेंगे. उन्होंने इस इवेंट का हिस्सा बनने के बारे में CBS के साथ बातचीत में कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस इवेंट का हिस्सा बन रहा हूं. ये बहुत सम्मान की बात है, और मैं बहुत गौरवान्वित हूं ये सोचकर कि हम अपने तंत्र को उस तरह काम करने के लिए पटरी पर ले आए हैं जैसे इसे काम करना चाहिए.
गार्थ ब्रूक्स
अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर गार्थ ब्रूक्स भी इस कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगे. उन्हें रॉक और पॉप सिंगिंग के लिए जाना जाता है. अमेरिका के ओक्लाहोमा में जन्मे गार्थ नो फेंसेंज, ट्रिपल लाइव और इन पीसेज जैसी सुपरहिट एल्बम्स दी हैं.
[Images Source: Getty Images]