भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को गोवा में एक निजी समारोह में टीवी एंकर संजना गणेशन से शादी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बुमराह ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर करके दी है.
उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कुछ फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोग तस्वीरों को ट्रोल भी कर रहे हैं. उनके वेडिंग थीम की तुलना लोगों ने अनुष्का-विराट के वेडिंग थीम से की है.
जानकारी देते हुए बुमराह ने कैप्शन में लिखा, "प्यार अगर आपको योग्य समझता है तो आपको राह दिखाता चलता है. प्यार में बंधकर हमने नए सफर की शुरुआत की है. आज का दिन हमारी ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक है. हमारी शादी, हमारी खुशी की ये ख़बर आपके साथ साझा करके हमें बहुत खुशी हो रही है. जसप्रीत और संजना.”
जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई, वैसे ही लोगों ने वेडिंग थीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "कोहली और अनुष्का ने अपनी शादी में पिंक थीम रखा था, अब सभी एक दूसरे को कॉपी कर रहे हैं" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हर सेलेब्रिटी की शादी की तस्वीरें एक जैसी क्यों लगती हैं? शायद इसलिए उन्होंने बिलकुल एक जैसे आउटफिट पहने हैं"
ट्रोलर्स सिर्फ इतने में ही नहीं थमे. कुछ और यूजर ने भी बुमराह की शादी को ट्रोल किया, जिसमें उन्होंने लिखा सेम पिंच. कुछ ट्वीट पॉजिटिव भी नजर आए, जहां यूजर्स ने शादी के थीम की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, "शादी का ये पिंक थीम किसी जादू से कम नहीं विराट-अनुष्का, जसप्रीत-संजना.
संजना गणेशन कि बात करें तो उन्होंने साल 2014 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और वह एमटीवी के चर्चित शो Splitsvilla के सातवें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले कुछ सालों से संजना क्रिकेट प्रेजेंटर का रोल निभा रही हैं और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़ी हुई हैं.
Picture credit: @sanjanaganesan