एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बहुत समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों हंसिका मोटवानी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं.
हंसिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में तेरा नशा गाना चल रहा है.
हंसिका इसी गाने पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. ब्लू आउटफिट में वे नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ कैप्शन में लिखा है कि- आसमान, समंदर और मैं.
बता दें कि हंसिका मोटवानी टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का भी जाना माना नाम हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का अलग-अलग अंदाज नजर आता है जिसे फैन्स भी बहुत पसंद करते हैं.
बता दें कि हंसिका मोटवानी का जन्म मुंबई के सिंधी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में 'शका लका बूम-बूम' से की थी.
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म कोई मिल गया से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. वह 'देश में निकला होगा चांद' सोन परी, करिश्मा का करिश्मा, समेत कई सीरियल्स में नजर आईं.
15 वर्ष की उम्र में उन्होंने तेलुगू फिल्म के जरिए फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करना शुरू किया. इसके बाद वह हिमेश रेशमिया की फिल्म आपका सुरूर में भी उनके अपोजिट अभिनय करती नजर आईं.
इसके अलावा वे मनी है तो हनी है नाम की फिल्म में नजर आईं जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. 12 सालों से उन्होंने किसी भी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया है. वे कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
फोटो क्रेडिट- @ihansika