दस साल के बेटे ने ठोक दी 3 करोड़ की लैम्बोर्गिनी, देखते रह गए हॉलीवुड एक्टर Ben Affleck

हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक के बेटे सैमुएल ने 3 करोड़ रुपए की कीमत वाली लैम्बोर्गिनी कार का एक्सीडेंट कर दिया. वहीं खड़े एक्टर बेन देखते ही रह गए. सैमुएल बेन के सबसे छोटे बेटे हैं और अभी सिर्फ दस साल के हैं.

Advertisement
Ben Affleck Ben Affleck

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST
  • बेन एफ्लेक के बेटे ने किया एक्सीडेंट
  • 10 साल के सैमुएल बेन के सबसे छोटे बेटे हैं
  • जेनिफर के साथ आउटिंग पर थे दोनों

हॉलीवुड स्टार बेन एफ्लेक (Ben Affleck) और जेनिफर गार्नर (Jennifer Garner) के 10 साल के बेटे सैमुअल गार्नर एफ्लेक (Samuel Garner Affleck) से एक एक्सीडेंट की घटना हुई. बेन और उनकी गर्लफ्रेंड, सिंगर-एक्टर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) आउटिंग पर निकले थे, जहां उनके साथ सैमुअल भी थे. तीनों लॉस एंजेलिस में लैम्बॉर्गिली के एक डीलरशिप आउटलेट पर साथ गए थे. वहीं सैमुअल से एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक्सीडेंट उनकी कार लैम्बॉर्गिनी से हुआ, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.   

Advertisement

सैमुअल से हुआ एक्सीडेंट
न्यूज पोर्टल न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी कार रेंटल डीलरशिप पर थे, जब बेन एफ्लेक एक डीलर से बात करने में बिजी हो गए. इसी बीच सैमुअल एक लेम्बोर्गिनी उरुस की ड्राइवर सीट पर कूद गए. गाड़ी के रिवर्स में शिफ्ट होने से ये वहीं खड़ी एक सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू से जा टकराई.

बेटी को 'ऑटिस्टिक' कहने वाले ट्विटर यूजर पर भड़कीं रैपर, जमकर लगाई फटकार

इस घटना के बाद बेन ने बताया कि कोई नुकसान नहीं हुआ है और स्थिति को मौके पर ही सुलझा लिया गया. वहीं डीलरशिप के भी एक कर्मचारी के हवाले से दावा किया गया कि कोई दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन तस्वीरों में बेन डीलर पर बिगड़ते हुए साफ देखे जा सकते हैं. इस दौरान जेनिफर लोपेज भी बेन और सैमुअल का पूरा साथ देती दिखीं. देखें फोटोज...

Advertisement
सैमुअल, बेन एफ्लेक, जेनिफर लोपेज

 

आलिया के बाद इस मशहूर कपल ने दी प्रेगनेंसी न्यूज, 40 की उम्र में बनेंगी मां
 

सैमुअल, बेन एफ्लेक और एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर के सबसे छोटे बेटे हैं. सैमुअल की दो बड़ी बहनें हैं - वायलेट ऐनी और सेराफिना रोज एलिजाबेथ. बेन और जेनिफर की शादी 2005 में हुई थी. साल 2018 दोनों अलग हो गए थे. बेन ने हाल ही में जेनिफर लोपेज के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत की है. दोनों ने पहली बार 2002-04 तक एक दूसरे को डेट किया था. उनकी सगाई भी हुई थी, लेकिन फिर फिर रिश्ता खत्म हो गया था. अप्रैल 2021 में दोनों ने फिर से डेटिंग शुरू की और दो महीने पहले फिर से सगाई कर ली थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement