2009 में आई डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' देखने के बाद इंडियन जनता की आंखें खुली रह गई थीं. उस दौर में सिनेमा स्क्रीन पर स्पेशल इफेक्ट्स इतने शानदार नहीं होते थे और न ही VFX भर भारी फिल्में बहुत ज्यादा बनती थीं. लेकिन जब लोगों ने 'अवतार' देखी तो स्क्रीन पर जेम्स कैमरन के अद्भुत संसार ने जैसे जादू कर दिया.
3 बिलियन डॉलर्स से बस थोड़ा सा चूकने वाली 'अवतार', रिलीज 13 साल बाद भी दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म है. अब जेम्स कैमरन ने 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) भी बना दी है और शुक्रवार को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म के सीक्वल का इंतजार इतनी बेसब्री से किया जा रहा था कि भारत में कई जगह 'अवतार 2' के शो रात 12 बजे के बाद से ही चल रहे हैं. फिल्म का क्रेज अद्भुत है और ट्विटर पर सेलेब्स से लेकर जनता तक के रिव्यू बता रहे हैं कि 'अवतार 2' अद्भुत फिल्म है जिसे थिएटर्स में जरूर देखा जाना चाहिए.
अक्षय कुमार ने की थी तारीफ
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दो दिन पहले फिल्म देख ली थी. ट्विटर पर फिल्म की तारीफ के साथ अक्षय ने, डायरेक्टर जेम्स कैमरन की भी बड़ाई की. अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीती रात #AvatarTheWayOfWater देखी और भाईसाब! अद्भुत ही इसके लिए सही शब्द है. मैं अभी भी इसके जादू में हूं. आपके जीनियस क्राफ्ट के आगे नतमस्तक होना चाहता हूं जेम्स कैमरन. जीते रहिए!'
वरुण धवन ने 'कहा सबसे महत्वपूर्ण फिल्म'
ट्विटर पर 'अवतार 2' की तारीफ करने वाले शुरूआती लोगों में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी रहे. वरुण ने फिल्म देखने के बाद लिखा, '#AvatarTheWayOfWater अभी तक सिनेमा के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है. विजुअल्स और इमोशंस देखकर मेरे होश उड़ गए. ये बहुत बेहतरीन होता है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी फिल्म को एक जरूरी मैसेज देने के लिए चुनता है. वरुण ने ये भी कहा कि वो जल्दी ही एक बार और अवतार 2 देखने वाले हैं.
जनता ने की जोरदार तारीफ
'अवतार 2' के सुबह के शोज देख कर लौटे लोगों ने ट्विटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने फिल्म को 'एकदम बवाल' बताया. दूसरे ने लिखा, 'जेम्स कैमरन का एक और मास्टरपीस थिएट्रिकल मास्टरपीस. मेरे सबसे बेहतरीन थिएट्रिकल अनुभवों में से एक.'
ट्विटर पर एक और यूजर ने लिखा, 'अवतार 2 जस्ट देखी. कोई भी और मेरा मतलब है कोई भी, जेम्स कैमरन से बेहतर सीक्वल नहीं बना सकता. उन्होंने एक बार फिर से कर दिखाया है.' ट्विटर 'अवतार 2' की ऐसी तारीफों से भरा पड़ा है. क्या आपने 'अवतार 2' का टिकट बुक किया?
aajtak.in