Pati Patni Aur Panga Review: सेलेब्रिटी कपल की नोंकझोक संग प्यार का डोज, एंटरटेनिंग है शो, छाईं रुबीना दिलैक

'पति पत्नी और पंगा' ने हिट शो 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस किया है. कुकिंग कॉमेडी शो के ऑफएयर होने पर फैंस निराश थे. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि 'पति पत्नी और पंगा' भी आपको हंसाकर लोटपोट करता है. ये भी एक फन शो है. एंटरटेनमेंट की गारंटी यहां पक्की है.

Advertisement
हिना खान, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Photo: Instagram @realhinakhan/pati_patni_aurpanga) हिना खान, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला (Photo: Instagram @realhinakhan/pati_patni_aurpanga)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

पति पत्नी में पंगा हो, वो भी नेशनल टेलीविजन पर तो एंटरटेनमेंट का धमाका होना गारंटीड है. इतिहास गवाह है जब-जब कपल का झगड़ा या कहे पंगा चार दीवारी से बाहर दिखा है. लोगों ने चटखारे लेकर मजे लिए हैं. इसी बात से आप समझ सकते हैं कलर्स के नए शो 'पति पत्नी और पंगा' में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का कितना तगड़ा डोज मिलने वाला है.

Advertisement

शोबिज की 7 मशहूर जोड़ियों के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरू हो चुका है. पहले ही दिन कपल्स का रियलिटी चेक हुआ और उनके बीच पंगे भी देखने को मिले. शो की प्रीमियर नाइट एंटरटेनिंग रही.

कैसा शो है पति पत्नी और पंगा?

'पति पत्नी और पंगा' ने हिट शो 'लाफ्टर शेफ 2' को रिप्लेस किया है. कुकिंग कॉमेडी शो के ऑफएयर होने पर फैंस निराश थे. लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि 'पति पत्नी और पंगा' भी आपको हंसाकर लोटपोट करता है. ये भी एक फन शो है. एंटरटेनमेंट की गारंटी यहां पक्की है. पहला एपिसोड देखकर कहा जा सकता है कि शो में कपल्स के बीच जमकर पंगे होने वाले हैं, मगर ये सब फन से भरपूर होगा. शो में मुनव्वर फारुकी की होस्टिंग ने चार चांद लगाए हैं. उनके कॉमिक पंच और सेलेब्रिटी कपल की टांग खिंचाई करना दमदार है.

Advertisement

सेलेब्रिटी कपल की धमाकेदार एंट्री

'पति पत्नी और पंगा' में सबसे पहले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एंट्री हुई. एक्ट्रेस से मुनव्वर ने खूब पंगे लिए. दोनों के बीच खट्टी मीठी नोंकझोक चलती रही. रुबीना ने अपनी लव स्टोरी को रिवील किया, बताया कैसे अभिनव को उन्होंने पहले प्रपोज किया था. लेकिन 9 महीने बाद उनके प्रपोजल को स्वीकार किया गया. रुबीना पूरे शो में छा गईं. मुनव्वर ने बार-बार उन्हें ये बोलकर चिढ़ाया कि वो अभिनव को बोलने नहीं देती हैं. लेकिन रुबीना अपने जोन में बेहद कंफर्टेबल दिखीं और पंगा लेने से पीछे नहीं हटीं.

इसके बाद नए-नए पति पत्नी बने हिना खान और रॉकी जायसवाल की एंट्री हुई. उन्होंने एक दूसरे की पोल खोली. हिना ने रॉकी का तारीफ की, बताया कैसे मुश्किल वक्त में उन्हें पति ने संभाला. इस दौरान वो इमोशनल भी हुईं. सेट पर मौजूद हर कोई हिना-रॉकी के लिए भावुक हुआ. बालिका वधू यानी अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद संग शो में आईं. उन्होंने फैंस को गुडन्यूज दी. बताया कि वो कलर्स की बेटी हैं. इसलिए मिलिंद संग 'पति पत्नी और पंगा' शो में शादी करने वाली हैं. ये न्यूज सुनकर सभी एक्साइटेड हो गए.

सुदेश लहरी ने कॉमेडी का तड़का ऐसा लगाया कि होस्ट सोनाली बेंद्रे को ही प्रपोज कर बैठे. उनके आते ही शो में बहार आ गई. सुदेश की पत्नी ममता यानी बिल्लो ने बताया कि 15 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. फिर 1 साल बाद कपल का बच्चा हुआ था. दोनों की शादी को करीबन 40 साल हो चुके हैं. उनका प्यार देख सबकी आंखें भर आईं. गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी और गीता फोगाट-पवन कुमार ने साथ में एंट्री की. गीता-पवन की मासूमियत ने सबका दिल जीता. गुरमीत ने बताया कैसे करियर के शुरुआती दिनों में देबीना ने उन्हें सपोर्ट किया था. दोनों की खट्टी मीठी और फन लविंग केमिस्ट्री लवेबल है. स्वरा भास्कर और फहाद ने ढोल के साथ एंट्री की. दोनों के बीच हुए कपल रियलिटी चेक में एक्ट्रेस ने बाजी मारी. उन्हें 'घर का नेता कौन हो' टॉपिक पर डिबेट करनी थी. फहाद ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से शो में रंग जमाया.

Advertisement

जरूर देखें ये शो

कुल मिलाकर कहें तो ये शो पावरपैक्ड एंटरटेनमेंट का धमाका है. आने वाले एपिसोड में जोड़ियों के बीच चैलेंज होंगे. जिसमें कपल के बीच की केमिस्ट्री का रियलिटी चेक किया जाएगा. उनके बीच खूब पंगे होंगे. अगर आप भी वीकेंड पर टेंशन भुलाकर हंसना चाहते हैं, तो ये शो देख सकते हैं. एक यूनीक कॉन्सेप्ट है, जिसे देखकर आपको मजा आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement