एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ अपने-अपने परिवारों के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं. यहां 9 दिसंबर को दोनों शादी कर रहे हैं. इस शादी में आने वाले मेहमानों को रॉयल एक्सीपीरिएंस जरूर मिलेगा पर उनके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं जैसे फोन का इस्तेमाल नहीं करना है, कोई फोटो या वीडियो नहीं लेना है, शादी की जगह पर अपना कोई वीडियो नहीं बनाना है, वेन्यू का लाइव लोकेशन शेयर नहीं करना है, आरटी पीसीआर टेस्ट करा कर आना है. ऐसी तमाम पाबंदियों के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहा और कटरीना और विकी के परिवार के लोगो के अलावा उनके दोस्त भी एयरपोर्ट पर नज़र आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Katrina Kaif and Vicky Kaushal are all set to take the big step in their lives.Their wedding is going to be a private, intimate affair with only immediate family and close friends in attendance. Watch the video for more information.