Alia -Ranbir Daughter Name Meaning: आलिया-रणबीर ने बेटी का नाम रखा Raha, जानें क्या है इसका मतलब?

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में आलिया ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक फैंस को दिखाई है और बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. बेटी का नाम बताने के साथ आलिया ने नाम का मतलब भी फैंस को बताया है.

Advertisement
आलिया और रणबार आलिया और रणबार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

Alia Bhatt -Ranbir Kapoor Daughter Name Meaning: फैंस को जिस चीज का इंतजार था, आखिरकार उसका खुलासा हो ही गया. जी हां, रणबीर और आलिया की लिटिल प्रिंसेस का नाम जानने के लिए फैंस बेताब थे. आलिया ने जबसे बेटी को जन्म दिया, तभी से फैंस कपल की बेटी के नाम गेस कर रह थे, लेकिन अब कपल ने अपनी बेटी के नाम रिवील कर दिया है. 

Advertisement

आलिया ने क्या रखा बेटी का नाम?

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में आलिया ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है. आलिया के फोटो में आप देख सकते हैं कि रणबीर और आलिया अपनी प्रिंसेस को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. कपल की बेटी का सिर्फ सिर ही फोटो में नजर आ रहा है. फोटो ब्लर है, लेकिन आलिया-रणबीर की बेटी की पहली झलक पाकर ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 
 
आलिया ने अपनी पोस्ट में अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है. आलिया- रणबीर ने अपनी एंजेल का नाम Raha रखा है. कपल की बेटी का नाम उनकी दादी यानी नीतू कपूर ने रखा है. 

 

 

क्या है कपल की बेटी के नाम का मतलब?

Advertisement

आलिया ने अपनी बेटी के नाम का मतबल भी फैंस को बताया है. आलिया ने पोस्ट में लिखा कि राहा का मतलब एक डिवाइन पाथ होता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के नाम का अलग-अलग भाषाओं में भी मतलब बताया है. आलिया ने लिखा-
स्वाहिली में जॉय
संस्कृत में वंश बढ़ाने वाला. 
बंगाली में रेस्ट, कंफर्ट, रिलीफ.
अरेबिक में शांति (Peace). 
इसका मतलब हैप्पीनेस, फ्रीडम और सुख देने वाला भी होता है. 

आलिया ने आगे लिखा- राहा अपने नाम की तरह ही है. हमने जब पहली बार उन्हें गोद में लिया, हमनें ये सबकुछ महसूस किया. 

आलिया ने अपनी बेटी का उनकी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया अदा भी किया. आलिया ने लिखा- थैंक्यू राहा, हमारी फैमिली में लाइफ लाने के लिए. ऐसा लगता है कि हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है. 

फैंस-सेलेब्स आलिया-रणबीर को दे रहे प्यार

आलिया भट्ट की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. आलिया रणबीर की बेटी का नाम फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. सेलेब्स भी आलिया की पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, रिद्धिमा कपूर ने आलिया की पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. आपको आलिया और रणबीर की बेटी का नाम कैसा लगा, बताइएगा जरूर.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement