बिग ब्रदर शो नहीं करना चाहती थीं Shilpa Shetty, बोलीं- एपिसोड देखकर डर गई थी...

शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी नई फिल्म निकम्मा के प्रमोशन में बिजी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 2007 में बिग ब्रदर रिएलिटी शो में हिस्सा लेने से वो बहत डर रही थी. आखिर शिल्पा को किस बात का डर था, खबर में पढ़ें...

Advertisement
Shilpa Shetty Shilpa Shetty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST
  • 2007 में बिग ब्रदर शो का हिस्सा थीं शिल्पा शेट्टी
  • निकम्मा फिल्म में आएंगी नजर

2007 में शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर रिएलिटी शो का हिस्सा बनी थी, और जीत भी हासिल की थी. इस शो में 14 सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया था. उस वक्त शिल्पा के साथ उस शो में एक कांड हुआ था, जिस पर पूरे देश ने उनका साथ दिया था. शिल्पा पर एक को-कंटेस्टेंट जेड गूडी ने रेसिज्ट कमेंट किया था. इन सब के बावजूद शिल्पा एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर उभरी थीं और उन्होंने बड़े वोटों से जीत हासिल की थी. इसी शो के लिए अब शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. शिल्पा ने बताया कि उन्हें इस शो में जाने से डर लग रहा था.

Advertisement

बिग ब्रदर रिएलिटी शो में नहीं जाना चाहती थीं शिल्पा
रिएलिटी शो के दिनों को याद करते हुए शिल्पा ने कहा- 'मैंने दो एपिसोड देखे थे और मैं डर गई थी कि ये क्या देख लिया'. शिल्पा के मुताबिक वो इतनी डर गई थी कि उन्होंने शो करने से ही मना कर दिया था.  शिल्पा ने कहा - 'मैने शो करने से मना कर दिया था. लेकिन मेरा कॉन्ट्रेक्ट बहुत स्ट्रिक्ट था. मेरी मां ने उन्हें साफ कह दिया था कि देखिए हम भारतीय है, और हम ये सब कुछ छोड़कर इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते हैं'. 

 

Shilpa Shetty के घर के बाहर 'निकम्मा' टीम का हंगामा, देखकर हैरान रह गईं एक्ट्रेस
 

शिल्पा शेट्टी बताती हैं कि, 'मुझे लगा कि वो लोग मुझे सेकेंड वीक में ही शो से एलिमिनेट कर देंगे. हर वीक मेरा नाम नॉमिनेट होता था, मुझे लगता था ये मेरा आखिरी हफ्ता है, लेकिन मैं बच जाती थी. मुझे लगता था कि ये कैसे हो रहा है? फिर तीसरे हफ्ते मुझे पता चला कि बहुत सारे भारतीय हैं जो मुझे सपोर्ट कर रहे हैं'. शिल्पा ने बताया कि मुझे बाद में ये सब पता चला कि मैं जो शो जीती हूं वो वहां रह रहे साउथ इंडियन्स की वजह से, उन सब के वोट्स से ही मैं ट्रॉफी हासिल कर पाई. 

Advertisement

Nikamma: न्यूजीलैंड की 'Pyjama pop' हैं निकम्मा की हीरोइन, खुद को बताया लव एड‍िक्ट
 

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही निकम्मा फिल्म में दिखाई देंगी, जो बड़े पर्दे पर 17 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ शर्ली सेतिया और अभिमन्यू दसानी भी होंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, फिल्म सुखी में भी काम कर रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement