फैन के लिए Vidyut Jammwal ने उठाया ऐसा रिस्क, देखकर लोग बोले- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे

विद्युत ने एक कन्स्ट्रक्शन वर्कर को होटल के सामने लगे स्कैफोल्डिंग पर देखा और उसे पुकारते हुए उसके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट कर डाली. इसके बाद विद्युत स्कैफोल्डिंग से नीचे उतरकर आए और उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई.

Advertisement
विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • विद्युत जामवाल ने फैन के साथ ली सेल्फी
  • फैन से मिलने स्कैफोल्डिंग से नीचे उतरे

विद्युत जामवाल को ऐसे ही बॉलीवुड का एक्शन स्टार नहीं कहा जाता है. 'फोर्स' से 'सनक' तक उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है, तब जाकर विद्युत आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग और पर्सनालिटी की वजह से वह आज भी लोगों के दिलों की धड़कन बने हुए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में सभी तरह के लोग शामिल  हैं.

Advertisement

अपनी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के लिए सिटी टूर कर रहे विद्युत ने हाल ही में अपने एक फैन को स्पेशल सरप्राइज दिया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस वीड‍ियो को शेयर किया है, जिसमें वे एक अंडर-कन्स्ट्रक्शन ब‍िल्ड‍िंग में काम कर रहे वर्कर के साथ सेल्फी लेते नजर आए. सुनने में ये ज‍ितना मामूली लग रहा है, उतना है नहीं. 

Om vs Rocketry Box Office Collection: आर माधवन से आगे निकले आदित्य रॉय कपूर, ये है फिल्मों की कमाई

हुआ कुछ यूं क‍ि विद्युत लखनऊ में अपने होटल के कमरे की बालकनी से बाहर झांक रहे थे, जहां वह अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा को प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने एक कन्स्ट्रक्शन वर्कर को होटल के सामने लगे स्कैफोल्डिंग पर देखा और उसे पुकारते हुए उसके साथ सेल्फी की रिक्वेस्ट कर डाली.  इसके बाद विद्युत स्कैफोल्डिंग से नीचे उतरकर आए और उन्होंने अपने इस फैन के साथ सेल्फी खिंचवाई. अपने फैन की तारीफ करते हुए विद्युत ने उन्हें कहा, "आपसे ज्यादा स्टंट कोई नहीं करता". 

Advertisement

लोगों ने एक्टर पर लुटाया प्यार 

दोनों का यह वीड‍ियो खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स पर विद्युत की जी भरकर प्रशंसा की है. किसी ने उन्हें 'सोने के दिल वाला इंसान' कहा तो किसी ने उन्हें 'विनम्र शख्स‍ियत' बताया है. एक यूजर ने लिखा- 'आपके जैस कोई नहीं है सर'. एक अन्य ने लिखा- 'एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे'. ऐसे ही कई लोगों ने विद्युत पर बेशुमार प्यार लुटाया है. 

जंजीरों से बना टॉप पहनना Uorfi Javed को पड़ा भारी, गर्दन में आई चोट, Photos

ये है विद्युत की अपकम‍िंग फिल्में 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विद्युत जामवाल अपनी अपकम‍िंग मूवी खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा की थिएट्रिकल रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके अलावा विद्युत आईबी 71 और शेर सिंह राणा में भी नजर आएंगे.  

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement