लॉकडाउन में रुकी शूटिंग, 'तारक मेहता के अय्यर' को सताने लगी थी EMI चुकाने की चिंता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अय्यर को एक वक्त सताने लगी थी ईएमआई व लोन्स की चिंता. लॉकडाउन में शूटिंग न होने की वजह से परेशान हो गए थे तनुज. ऐसे में खुद का ध्यान भटकाने के लिए लिखने लगे थे कई कहानियां.

Advertisement
तनुज महाशब्दे तनुज महाशब्दे

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST
  • शूटिंग बंद होने की वजह से डर गए थे अय्यर
  • घर पर बैठ परेशान हो चुके थे
  • सता रही थी ईएमआई और लोन की चिंता

लॉकडाउन की वजह से फिल्म व टीवी इंडस्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा है. ऐसे में कई टीवी शोज हमेशा के लिए बंद भी कर दिए गए थे. वहीं सरकार की हिदायत की वजह से शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी. 

दर्शकों का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी एक लंबे समय के लिए बंद हो गया था. हालांकि वापस शूटिंग की परमिशन मिलते ही शो की शुरुआत हो चुकी है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब इस शो के अय्यर यानी तनुज महाशब्दे इस चिंता में पड़ गए थे कि शूटिंग शुरू होगी भी या नहीं. 

Advertisement


करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी फेज में सुने थे भजन? शेयर किए जरूरी टिप्स

सताने लगी थी ईएमआई की चिंता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अय्यर का किरदार निभा रहें तनुज महाशब्दे इस बात से काफी खुश हैं कि शो की शूटिंग शुरू हो गई है. लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने की वजह से तनुज काफी परेशान हो गए थे. पिछले कुछ महीनों से उन्हें इस बात का डर सताने लगा था कि शूटिंग शुरू नहीं होती है, तो वे अपनी ईएमआई कैसे भरेंगे. 


अक्षय कुमार ने की हुमा कुरैशी की तारीफ, 7 दिन बाद रिलीज होगी बेल बॉटम

हर वक्त टेंशन में रहता था

आजतक से बातचीत के दौरान तनुज ने कहा, जब शूटिंग के बंद होने की बात आई, तो लगा कि कुछ दिनों में वापस से शुरू हो जाएगा. लेकिन वक्त गुजरता गया और शूटिंग का कोई अता-पता नहीं. धीरे-धीरे टेंशन में आता गया. चिंता सताने लगी कि आगे कैसे सरवाइव किया जाएगा. ईएमआई का भुगतान कैसे होगा. अक्सर इसी टेंशन में डूबा रहता था, डिप्रेशन तो नहीं लेकिन लगभग वैसे ही स्थिती हो गई थी. ऐसे में अपना मन भटकाने के लिए मैंने लिखना भी शुरू कर दिया था. इस दौरान मैंने कई शोज और कहानियां लिख डाली हैं. हालांकि अब शूटिंग शुरू होने के बाद लाइफ ट्रैक पर आ रही है.
 

Advertisement

मुनमुन की वजह नहीं काटे गए हैं सीन्स

बता दें, शो में तनुज के ज्यादातर सीन्स बबीता जी मुनमुन दत्ता संग हैं. ऐसे में मुनमुन संग जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी का खामियाजा तनुज को भी भुगतना पड़ रहा था. मुनमुन की गैरमौजूदगी में उनके कई सीन्स हटाए भी गए थे. इस पर तनुज कहते हैं, मुझे पता नहीं इस तरह की अफवाहें कहां से आ रही हैं. बेशक मेरा और मुनमुन के सीन्स एक साथ होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि वो नहीं हैं, तो मुझे इससे परेशानी हो रही है. मैं तो बल्कि महीने में 25 दिनों तक शूटिंग कर रहा हूं. मुनमुन की जिंदगी में जो भी हो रहा है, वो उसका निजी मामला है. वे हमारे शो का हिस्सा हैं और जल्द ही हम साथ शूटिंग भी करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement