बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी संग रोमांटिक हुईं Sussanne Khan, किया Kiss, वायरल हुआ वीडियो

इस मोंटाज वीडियो में सुजैन और अरसलान रोमांटिक होते हुए भी दिखे. कपल एक फ्रेम में किस करते दिखा. अरसलान अपनी लेडीलव सुजैन को गालों पर किस करते नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. तस्वीरें साफ साफ बयां करती हैं कि उनके बीच कितना प्यार है.

Advertisement
सुजैन खान-अरसलान गोनी सुजैन खान-अरसलान गोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सुजैन खान बेस्ट समर टाइम एंजॉय कर काफी खुश हैं. अपने बॉयफ्रेंड अरसलान गोनी संग सुजैन खान ने कैलिफोर्निया में खूबसूरत वेकेशन एंजॉय किया. इस ट्रिप के लविंग मोमेंट्स को सुजैन ने वीडियो में क्लब कर इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में सुजैन और अरसलान के गोल्डन मोमेंट्स की झलक देखने को मिलती है.

सुजैन ने शेयर किया वीडियो

कैलिफोर्निया में वेकेशन एंजॉय कर मुंबई लौटीं सुजैन ने इंस्टा पर ट्रिप का मोंटाज वीडियो साझा करते हुए लिखा- मुझे नहीं पता तुमसे क्या कहा गया, लेकिन समय बीता जा रहा है इसलिए इसे ऐसे खर्च करो जैसे सोना (गोल्ड) हो. थैंक्यू मेरे स्वीहार्ट कैलिफोर्निया हमें बेस्ट समर देने के लिए. सुजैन की इस पोस्ट पर अरसलान गोनी, प्रीति  जिंटा,एकता कपूर, अली गोनी, सेलिना जेटली ने रिएक्ट किया है. प्रीति जिंटा ने कपल को मिस करने की बात लिखी है. वहीं एकता कपूर ने हार्ट इमोजी बनाए हैं.

Advertisement

रोमांटिक हुआ कपल

मोंटाज वीडियो में सुजैन और अरसलान रोमांटिक होते हुए भी दिखे. कपल एक फ्रेम में किस करते दिखा. अरसलान अपनी लेडीलव सुजैन को गालों पर किस करते नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. तस्वीरें साफ साफ बयां करती हैं कि उनके बीच कितना प्यार है. ये भी कि वे एक दूसरे के परफेक्ट ट्रैवलिंग पार्टनर हैं. सुजैन और अरसलान को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है. कपल के इस वीडियो पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.

सुजैन और अरसलान सोशल मीडिया पर अपनी साथ में तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कपल लंबे वक्त से डेट कर रहा है. सुजैन की पहली शादी ऋतिक रोशन से हुई थी. तलाक के बाद सुजैन और ऋतिक अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं. ऋतिक को भी उनका प्यार  मिल गया है. वे एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. एक्स कपल (ऋतिक-सुजैन) साथ में पार्टी करते रहते हैं. दोनों कपल्स के बीच अच्छा बॉन्ड है.

Advertisement


अरसलान और सुजैन खान के इन हैप्पी मोमेंट्स को किसी की नजर ना लगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement