Shahrukh Khan के मन्नत में पार्टी करना चाहते थे सुशांत, ऐसे पूरी हुई थी ख्वाहिश

सुशांत सिंह राजपूत ने एक इंटरव्यू में अपने सपने के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि वो शाहरुख खान के कितने बड़े फैन हैं और वो उनके घर मन्नत में उनके साथ पार्टी करना चाहते हैं. ये सपना कब और कैसे पूरा हुआ था उन्होंने इंटरव्यू में इसका भी जिक्र किया था.

Advertisement
SSR SRK SSR SRK

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी
  • शाहरुख खान के साथ करना चाहते थे पार्टी
  • इंटरव्यू में जताई थी इच्छा

सीरियल्स से फिल्मों तक का सफर तय करने वाले सुशांत सिंह राजपुत बॉलीवुड के चहेते एक्टर्स में से एक माने जाते थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी छोटी-सी जर्नी और किए रोल्स को उनके फैन्स हमेशा याद रखेंगे. क्या आपको पता हैं कि, हम सब की तरह ही सुशांत भी शाहरुख खान के बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने एक बार एक विश जताई थी कि वो शाहरुख के साथ मन्नत में पार्टी करना चाहते हैं, जिसके बाद किंग खान ने उन्हें अपने घर पार्टी के लिए इनवाइट भी किया था. ये सुशांत के लिए एक सपने के सच होने जैसा था. 

Advertisement

SRK के साथ मन्नत में पार्टी करना था सुशांत का ड्रीम
साल 2013 में आई सुशांत की डेब्यू फिल्म काई पो छे की सक्सेस के बाद एक्टर ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. एक्टर सुशांत ने बड़ें ही कैंडिडली अपने करियर, पैशन और सपनों के बारे में बात की थी. सुशांत ने कहा था कि वो शाहरुख के गेस्ट बनकर उनके घर मन्नत में पार्टी करना चाहते हैं. सुशांत ने इंटरव्यू में कहा- 'मैं यशराज की फिल्मों को देख के ही बड़ा हुआ हूं, स्पेशली शाहरुख खान की फिल्में...'

शाहरुख खान सुशांत सिंह राजपूत

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत को याद कर इमोशनल हुईं रिया, अनसीन फोटोज शेयर कर लिखा- हर दिन मिस करती हूं
 

सुशांत ने अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा था - 'मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे याद है एक बार में बांद्रा में सर के घर के पास एक कॉफी शॉप में अपने दोस्तों के साथ बैठा था. उनके घर पर एक पार्टी थी और मैं देख रहा था बहुत सारी बड़ी-बड़ी गाड़ियों को उनके बंगले में जाते हुए और सब पार्टी कर रहे थे. किस्मत की बात है कि उनके घर इस साल ईद की पार्टी है और मैं इनवाइटेड हूं. मैं बहुत खुश हूं.' 

Advertisement

Hina Khan ने लिए 'इनडोर स्काईडाइविंग' के मजे, इतने रुपये की टिकट लेकर आप भी हवा में उड़ें
 

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के टीवी सीरियल्स से की थी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया था. पवित्र रिश्ता में मानव के रोल से वो घर घर में पॉपुलर हो गए थे. सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाया गया था. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा डीजनी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement