Alia Bhatt की शादी के बाद Soni Razdan की पहली पोस्ट- हमें एक बेटा मिल गया

सोनी राजदान ने इंस्टा पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  की शादी की तस्वीर शेयर की. कपल की स्टनिंग फोटो के साथ सोनी राजदान के दिल की बात सुन आप भी awww कहेंगे. सोनी राजदान की इस पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं. नीना गुप्ता, राशिका दुग्गल, ईशान खट्टर, रणुका सहाणे, रिया चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्स और फैंस ने आलिया-रणबीर को शादी की मुबारकबाद दी है.

Advertisement
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST
  • आलिया भट्ट बनीं मिसेज कपूर
  • रणबीर-आलिया की हुई शादी
  • सोनी राजदान ने लिखा पोस्ट

बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) को शादी मुबारक हो. भट्ट परिवार की लाडली आलिया और कपूर फैमिली के शहजादे रणबीर की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रणबीर और आलिया को सभी मैरिड लाइफ के लिए बधाई दे रहे हैं. आलिया की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) इस शादी से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें बेटे के रूप में रणबीर कपूर मिल गए हैं.

Advertisement

सोनी राजदान की पोस्ट, रणबीर के लिए क्या लिखा?

सोनी राजदान ने इंस्टा पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) की शादी की तस्वीर शेयर की. कपल की स्टनिंग फोटो के साथ सोनी राजदान के दिल की बात सुन आप भी awww कहेंगे. सोनी (Soni Razdan) ने पोस्ट में लिखा- वे कहते हैं आप जब बेटी को खोते हैं तो बेटा पाते हैं. मैं कहती हूं हमने एक शानदार बेटा पाया है, एक प्यारी फैमिली, मेरी प्यारी बेबी गर्ल हमारे साथ हमेशा है. रणबीर और आलिया को उनकी साथ में शुरू की गई इस जर्नी के लिए ढेर सारा प्यार और खुशियां. तुम्हारी प्यारी मां.

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

मीडिया से मिलने आए Ranbir Kapoor, दुल्हनिया Alia Bhatt को गोद में उठाकर भागे!

न्यूलीवेड कपल को मिल रही बधाई

सोनी राजदान की इस पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं. नीना गुप्ता, राशिका दुग्गल, ईशान खट्टर, रणुका सहाणे, रिया चक्रवर्ती समेत कई सेलेब्स और फैंस ने आलिया-रणबीर (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) को शादी की मुबारकबाद दी है. रणबीर कपूर संग शादी के बाद आलिया ने इंस्टा पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को देख किसी के लिए भी नजरें हटाना मुश्किल होगा. आलिया और  रणबीर ने सब्यासाची के आउटफिट्स पहने. आइवरी ओरगेंजा साड़ी में आलिया स्टनिंग ब्राइड लगीं. वहीं रणबीर ने सिल्क शेरवानी पहनी.

Advertisement

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Look: रणबीर कपूर ने भरा आलिया की मांग में सिंदूर, सामने आई पहली तस्वीर

रणबीर ने आलिया को गोद में उठाया

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor Alia Bhatt) पैपराजी के सामने आए. जहां रणबीर कपूर अपनी दुल्हन आलिया भट्ट को गोद में उठाकर अंदर ले गए. रणबीर और आलिया की ये ड्रीमी वेडिंग लंबे समय तक याद की जाएगी. करीब 5 साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को कपल एक हो गया. हमारी ओर से न्यूलीवेड कपल को बधाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement