जब सलमान के खिलाफ बोलना सिंगर को पड़ा भारी, म‍िली गैंगरेप की धमकी

सुल्तान के शूट के बाद सलमान ने कहा था क‍ि उन्हें 'रेप की हुई मह‍िला' जैसा महसूस हो रहा है. उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. सलमान के पापा सलीम खान ने माफी भी मांगी, पर सलमान ने चुप्पी साध रखी थी. स‍िंगर सोना महापात्रा ने भी सलमान के ख‍िलाफ अपनी बात रखी थी.

Advertisement
सलमान खान-सोना महापात्रा सलमान खान-सोना महापात्रा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • सोना ने सलमान के बयान को कहा था गलत
  • हुईं थी ट्रोल मिली थी रेप की धमकी

सिंगर सोना महापात्रा ने हमेशा अपनी आवाज हर मुद्दे पर बुलंद रखी है. कोई भी मसला हो सोना हमेशा बेझ‍िझक अपनी राय लोगों के सामने रखती हैं. पर उनके इस बोल्ड ब‍िहेव‍ियर की वजह से कई बार उन्हें ट्रोल‍िंग का भी सामना करना पड़ा है. हद तो तब हो गई जब हेटर्स उन्हें सिर्फ गाल‍ियां ही नहीं बल्क‍ि गंदगी (Shit) डिब्बे में भरकर भेजने लगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोना ने इस मामले पर चर्चा की. 

Advertisement

जब सलमान ने कहा 'रेप की हुई मह‍िला' जैसा लग रहा है  

2016 में सोना महापात्रा ने सलमान खान के मिसोज‍िन‍िस्ट‍ कमेंट (मह‍िलाओं के प्रत‍ि घृणा भाव) की आलोचना की थी. दरअसल, फिल्म सुल्तान के थका देने वाले शूट के बाद सलमान ने कहा था क‍ि उन्हें एक 'रेप की हुई मह‍िला' जैसा महसूस हो रहा है. उनके इस बयान पर काफी बवाल हुआ था. सलमान के पापा सलीम खान ने माफी भी मांगी, पर सलमान ने चुप्पी साध रखी थी.

फ्रांस में चोरी हुआ Annu Kapoor का सामान, लोगों को अलर्ट कर बोले- एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार लोग हैं 

सोना ने सलमान को कही थी ये बात 

सलमान के इसी बयान पर सोना ने उनकी निंदा की थी. उन्होंने कहा था- 'मह‍िलाओं की पिटाई, लोगों पर चढ़ाई कर देना, वाइल्ड लाइफ का कत्लेआम और फिर #देश का हीरो. 'उच‍ित नहीं है'. ऐसे समर्थकों से भरा है भारत. सुना है क‍ि सलमान ने अपने बयान को वापस लेने की कोश‍िश की थी. सॉरी बोलने से दुख नहीं होगा. करोड़ों लोगों के आइडल! अपने पापा से हर रोज सॉरी बुलवाना अच्छी बात नहीं है. अपने फैंस को कुछ अच्छा सिखाएं.'

Advertisement

ये तो था पूरा मामला, अब हाल ही में ETimes को दिए इंटरव्यू में सोना ने उस वाकये को याद कर कहा क‍ि सलमान के ख‍िलाफ बोलने के कारण उन्हें मौत की धमकी मिलने लगी थीं. सोना कहती हैं- 'बेहद भयानक ट्रोल‍िंग, मौत की धमकी और यहां तक क‍ि मेरे स्टूड‍ियो में हेटर्स डिब्बे में मल भरकर भेजने लगे थे, क्योंक‍ि मैंने सलमान खान के म‍िसोज‍िन‍िस्ट स्टेटमेंट को बुरा कहा जो क‍ि वायरल हो गया. और उस मामले को न‍िपटने में दो महीने का वक्त लग गया जिसमें मह‍िला और बाल व‍िकास मंत्री को 'I am being trolled' हैशटैग निकालना पड़ा, ऑनलाइन स्तर पर मह‍िलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्योंक‍ि सोना महापात्रा को धमक‍ियों के लिए.'

जब सलमान के पास नहीं थे जींस खरीदने के पैसे, इस एक्टर ने की मदद, बताते हुए रो पड़े

सोना ने आगे बताया- 'पोर्न साइट्स पर मेरी तस्वीर एड‍िट कर डाली जाती थी और हर रोज मुझे गैंग रेप की धमक‍ियां मिलती थी, जो बेहद डरावना था.' सिंगर ने कहा क‍ि ये काम एक मजबूत डिजिटल आर्मी का था, जरूरी नहीं क‍ि एक्टर के फैंस ने ये किया हो. 

''उस वक्त डराने और धमकाने की ऑनलाइन संस्कृत‍ि को ये हेटर्स बढ़ावा दे रहे थे और मह‍िलाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर रहने की खुलकर धमकी दे रहे थे, पर ये सब कुछ सोचा समझा हुआ प्लान था. बहुत सारे पेड bots थे जिन्होंने इस खेल को शुरू किया था इसल‍िए मैंने इसे आगे बढ़ाने का डिसिजन लिया.'

Advertisement


  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement