सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में आम बात हो चुकी है. शेरशाह फिल्म से परवान चढ़ी इस कपल की मोहब्बत पर शादी की अटकलों ने भी दस्तक दे दी है. फिल्म में भी इस जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. यूं तो दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि नहीं की थी. लेकिन सिद्धार्थ और कियारा अकसर ही साथ देखे जाने लगे थे. दोनों कई बार छुट्टी पर भी साथ जाते देखे गए. जिसके बाद ये समझना लेना मुश्किल नहीं था कि दोनों कितने प्यार में हैं. एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कियारा के साथ रिलेशनशिप राज खोले और बताया कि शादी के बारे में क्या प्लानिंग है.
कियारा के साथ ऐसी फिल्म करना चाहते हैं सिद्धार्थ
फैन्स ने इस जोड़ी को ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही तरह से बेहद पसंद किया है. ये कपल आज के यंग फैंस के बीच हार्टथ्रॉब बन चुका है. शेरशाह फिल्म के बाद ये जोड़ी इतनी हिट हुई कि लोग फिर से इन्हें एक साथ फिल्म देखने की विश करते हैं. एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने अपनी 'सो-कॉल्ड' लव-स्टोरी पर बात की और बताया कि वे खुद भी लेडी लव कियारा के साथ रोमांटिक मूवी में काम करने के इच्छुक हैं. सिद्धार्थ ने कहा- 'मैं बताना चाहूंगा कि हमारी कोई लव-स्टोरी नहीं है तो मैं चाहूंगा कि एक रोमांटिक फिल्म तो कियारा के साथ जरूर कर पाउं'.
सेलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह है Karan Johar की बर्थडे पार्टी? करीबी ने बताया- बकवास बात
शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
सिद्धार्थ से जब कियारा के साथ शादी की अफवाहों पर सवाल किया गया तो उन्होंने शर्माते हुए कहा- 'मुझे नहीं पता. मैं कोई ज्योतिषी या ऐसा नहीं हूं. मुझे नहीं पता, क्या होने वाला है. लेकिन एक बात पक्की है और वो ये कि मैं जब भी शादी करूंगा अपने फैन्स को जरूर बताउंगा. मैं उन्हें लटकाउंगा नहीं'. पूछे जाने पर कि उनके हिसाब से शादी की सही उम्र क्या होगी, तो सिद्धार्थ ने कहा कि ऐसा कोई फिक्स टाइमलाइन नहीं है. जब जो होना होगा किस्मत में वो हो जाएगा.
'शर्मनाक...' डियो एड ने 'रेप कल्चर' को दिया बढ़ावा? Farhan Akhtar-Priyanka Chopra ने की निंदा
कुछ समय पहले सिद्धार्थ और कियारा के ब्रेकअप की खबरें भी आई थीं. हालांकि दोनों ने एक बार फिर साथ नजर आकर इन्हें खारिज कर दिया था. अर्पिता खान की ईद पार्टी में दोनों को एक साथ देखा गया. फिर सिद्धार्थ, कियारा से मिलने उनकी वैनिटी वैन में जाते भी नजर आए थे.
सिद्धार्थ इंद्र कुमार डायरेक्टेड अपनी अपकमिंग मूवी थैंक गॉड और शांतनु बाग्ची की मिशन मजनू की शूटिंग में बिजी है. वह रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आने वाले हैं. वहीं कियारा आडवाणी अभी भूल-भुलैया 2 के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं और जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी हैं.
aajtak.in