Shocking! रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही पठान को IMDb पर मिली इतनी कम रेटिंग, जानकर लगेगा झटका

एक ओर जहां पब्लिक सिनेमाघरों के बाहर पठान के लिए क्रेजी हो रही है. ऐसे में IMDb यूजर्स की ये रेटिंग किसी को भी चौंका सकती है.  IMDb पर इसे 7.1 रेटिंग दी गई है. IMDb की ये रेटिंग किंग खान फैंस को हजम नहीं हो रही. इस रेटिंग से इतर सिनेमाघरों में पठान की आंधी चल रही है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. पठान को क्रिटिक्स ही नहीं पब्लिक से भी धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई कर पठान ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मूवी सेंचुरी लगा चुकी है. चारों तरफ से वाहवाही लूट रही पठान को लेकर एक शॉकिंग बात भी जान लीजिए. इसे IMDb पर 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है.

Advertisement

पठान की IMDb रेटिंग जानकर होगा शॉक

जी हां, इस रेटिंग को जानने के बाद कईयों को शॉक लग सकता है. हैरानी वाली बात भी है. एक ओर जहां पब्लिक सिनेमाघरों के बाहर पठान के लिए क्रेजी हो रही है. क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट्स 4 स्टार से कम इस मूवी को नहीं दे रहे. ऐसे में IMDb यूजर्स की ये रेटिंग किसी को भी चौंका सकती है. 30,832 यूजर्स ने पठान को ये रेटिंग दी है. 48.1% यूजर्स ने ही पठान को 10 रेटिंग दी है. बाकी 7 प्रतिशत लोगों ने 9 रेटिंग, 8.1 % लोगों ने इसे 8 रेटिंग दी है.  29.2% यूजर्स ने पठान को 1 रेटिंग दी है. 

IMDb की ये रेटिंग किंग खान फैंस को हजम नहीं हो रही. खैर, इस रेटिंग से इतर बात करें तो सिनेमाघरों में पठान की आंधी चल रही है. फिल्म ने कई बड़ी बड़ी मूवीज के ओपनिंग डे कलेक्शन को धूल चटाई है. शाहरुख खान ने 4 साल बाद जो कमबैक किया है उसने गर्दा उड़ा दिया है. आलम ये है नाइट शोज चलाए जा रहे हैं. मूवी को रिपब्लिक डे की छुट्टी का भरपूर फायदा मिल रहा है. पठान ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन करती दिख रही है. फैंस ही नहीं पूरी इंडस्ट्री भी पठान को सपोर्ट कर रही है. बॉलीवुड पर तंज कसने वाली कंगना रनौत ने भी पठान की तारीफ की है.

Advertisement

पठान में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनी है. किंग खान तो मूवी में उम्दा हैं ही, दीपिका के काम की भी तारीफ हो रही है. शाहरुख और सलमान के कैमियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. दोनों के सीन पर थियेटर्स में सीटियां बज रही हैं.

आपने अगर पठान देख ली है तो बताएं IMDb की रेटिंग से कितना सहमत हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement