Sara Ali Khan Bikini Photo: स्विमिंग पूल में सारा अली खान का दिलकश अंदाज, कलरफुल बिकिनी में दिखीं गॉर्जियस

सारा अली खान अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी डेली एक्टीविटीज़ को शेयर करती रहती हैं. सारा की तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की कि सेलेब्स भी उस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

Advertisement
Safra Ali Khan Safra Ali Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • सारा खान का सिजलिंग अवतार
  • टू-पीस में पानी में लगाई आग

बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान स्टार किड होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. सारा अकसर ही सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट कर अपने कातिलाना अंदाज से लोगों का दिल जीतती रहती हैं. अगर यह कहा जाए कि सुर्खियों में रहना कोई सारा से सीखे तो गलत नहीं होगा. हाल ही में अतरंगी एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिससे फैन्स ने अपना दिल थाम लिया. तस्वीर में सारा टू-पीस पहने बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं.

Advertisement

रंग-बिरंगी बिकिनी में सारा के किल्लर लुक्स
सारा एक सोशल मीडिया लवर हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब सोशल मीडिया हैंडल पर कोई पोस्ट ना आए. एक्ट्रेस ने हालिया शेयर की हुई फोटो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. मल्टीकलर बिकिनी में सारा अली खान 'टू हॉट टू हैंडल' टाइप्स लुक दे रही थीं. सारा के भीगे बीच वेव स्टाइल में बाल उनके लुक को और ज्यादा गॉर्जियस बना रहे थे. पूल के बीचों बीच खड़ी सारा किसी मरमेड से कम नहीं लगीं. सारा के इस लुक पर उनके चाहने वाले भी फिदा हो गए. 

सारा अली खान

KK Death News Live Updates: कल होगा केके का अंतिम संस्कार, अस्पताल में चल रहा है पोस्टमार्टम

सारा के इस अवतार ने लोगों को अपना कायल बना दिया. फैन्स ने सारा के पोस्ट पर फायर और दिल इमोजी का कमेंट कर तारीफ की. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को सारा की तारीफ करने से रोक नहीं पाए, फेमस बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने उफ्फ्फ कमेंट किया तो वहीं अनन्या पांडे ने लिखा 'क्या  बात ब्रो'. वहीं एक यूजर ने लिखा- बेहद सुदर, सारा आप एक एंजेल हो. एक्ट्रेस की इस तस्वीर को कियारा ने भी लाइक किया है. 

Advertisement

Urfi Javed का किसने किया ऐसा हाल, चूहा देखकर बोलीं- मैं यहां से भाग जाऊंगी
 

आपको बता दें कि सारा खुद को बीच गर्ल मानती हैं. अकसर ही सारा समुद्र और पूल साइड जाकर चिल करती नजर आती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आई थी. फिलहाल लक्ष्मण उतेरकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement