बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर अक्सर फैन्स का मनोरंजन करते हैं. वह मजेदार वीडियोज पोस्ट करते हैं. एक बार फिर रितेश ने फैन्स का दिल जीत लिया है. उन्होनें सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैन्स को बताते नजर आ रहे हैं कि जब भी वह सुबह में देर से उठते हैं तो उन्हें ऐसा करना कितना भारी पड़ता है.
वीडियो में बताया राज
रितेश देशमुख ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बैकग्राउंड में एक आवाज उनसे पूछती सुनाई दे रही है कि जब वह देर से सुबह उठते हैं तो खाने में उन्हें क्या मिलता है? इसका जवाब देते हुए रितेश कहते हैं, 'चप्पल'. इसके साथ ही रितेश वीडियो में जूस पीते नजर आ रहे हैं. बता दें कि रितेश की फैन फॉलोइंग का आलम यह है कि उनके हर एक रील पर कुछ ही घंटों में लाखों की तादात में व्यूज आ जाते हैं. रितेश के इस वीडियो पर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "मुझे सबसे सही तुम्हारे एक्स्प्रेशन्स लगे रितेश."
मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट कर रहे रितेश
बता दें कि रितेश देशमुख आईपीएल की टीम मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट कर रहे हैं. एक वीडियो पोस्ट कर रितेश ने हाल ही में अपने फैन्स को गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने फैन्स से कहा है कि वे जितना हो सके मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट करते रहें. रितेश ने यह वीडियो मराठी भाषा में रिकॉर्ड किया और फैन्स से कहा है कि वे आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट करके असली गुड़ी पाड़वा मनाएं.
aajtak.in