रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक हुआ लीक? वायरल फोटो को देख बढ़ा फैंस का उत्साह

X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही इस फोटो में भगवान राम को देखा जा सकता है. उन्होंने धनुष अपने एक हाथ में थामा हुआ है. भगवान राम के दूसरे कंधे पर बाणों से भारी तरकस है और सिर पर मुकुट है. फोटो से समझ आता है कि भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक हुआ लीक? (फोटो सोर्स: X) रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक हुआ लीक? (फोटो सोर्स: X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' का फर्स्ट लुक आज रिलीज होने वाला है. डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. इसका इंतजार फैंस इसके ऐलान के बाद से ही कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है, जिसे इसका पोस्टर माना जा रहा है.

Advertisement

लीक हो गया रामायण का पहला लुक?

X (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रही इस फोटो में भगवान राम को देखा जा सकता है. वो किसी चट्टान जैसी जगह पर खड़े हैं और उन्होंने धनुष अपने एक हाथ में थामा हुआ है. भगवान राम के दूसरे कंधे पर बाणों से भारी तरकस है और सिर पर मुकुट है. इस फोटो को ध्यान से देखा जाए तो समझ आता है कि भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर इस फोटो में हैं. उनके बैकग्राउंड में लाल और नारंगी सूरज है.

कई यूजर्स ने इस फोटो को शेयर किया है. इनमें से कुछ 'रामायण' के इवेंट में लगे स्टैंडी हैं. इस फोटो को देख इंटरनेट पर हलचल मच गई है. यूजर्स का दिल इसे देख खुश हो गया है. इसी तस्वीर को रणबीर कपूर की 'रामायण' का पहला लुक माना जा रहा है, जो फैंस को काफी इम्प्रेस कर रही है. रणबीर के अलावा रॉकिंग स्टार यश के रावण का लुक भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

यूजर्स को है रणबीर की फिल्म का इंतजार

X पर 'रामायण' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. यूजर्स फिल्म के पहले लुक के इंतजार में ढेरों पोस्ट शेयर कर रहे हैं. कई का कहना है कि उनकी रात की नींद पहले लुक के इंतजार में उड़ी रही है. वहीं कुछ डायरेक्टर ओम राउत और प्रभास स्टारर 'रामायण' का मजाक भी उड़ा रहे हैं. जाहिर है कि प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा की नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी 'रामायण' को लेकर दर्शकों का उत्साह और ही है.

बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश के अलावा साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, मां सीता का रोल निभा रही हैं. एक्टर रवि दुबे इसमें लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं. सनी देओल, हुनमान के रोल में हैं. OG भगवान राम माने जाने वाले अरुण गोविल को 'रामायण' में दशरथ का रोल निभाते देखा जाएगा. इंदिरा कृष्णन, माता कौशल्या के रोल में, लारा दत्ता, कैकयी के रोल में और रकुल प्रीत सिंह, शूर्पणखा के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी, इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में आएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement