आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आखिरकार एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने 14 अप्रैल को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह शादी रणबीर कपूर के बांद्रा वाले घर वास्तु में हुई. शादी की फोटोज को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद इंटरनेट पर धूम मच गई. शाम को न्यूली वेड आलिया और रणबीर मीडिया के सामने आए और सभी की दुआएं ली.
दोनों के परिवार के साथ-साथ फैंस भी इस शादी से बेहद खुश हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का पांच साल पुराना रिश्ता आखिरकार शादी में तब्दील हो चुका है. ऐसे में फैंस भी खुशी के आंसू बहा रहे हैं. इंटरनेट पर आलिया और रणबीर की शादी की कई देखी-अनदेखी तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा फोटो हमने देख लिया है, जो काफी दिलचस्प है.
आलिया भट्ट ने किया कंगना को कॉपी?
इस फोटो में आलिया भट्ट के वेडिंग लुक को देखा जा सकता है. आलिया भट्ट का वेडिंग लुक बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से बिल्कुल अलग था. उन्होंने आइवरी कलर की डिजाइनर साड़ी को अपनी शादी पर पहना था. इस साड़ी को फेमस डिजाइनर सब्यासाची ने बनाया था, जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की वेडिंग लुक्स के लिए पहली पसंद है. लेकिन शायद सब्यासाची से एक चूक हो गई.
सब्यासाची का बनाया आलिया का वेडिंग आउटफिट कंगना रनौत की साड़ी से काफी मिलता जुलता था. कंगना रनौत ने भी आलिया भट्ट जैसी लगभग सेम टू सेम साड़ी अपने भाई अक्षित रनौत की शादी के रिसेप्शन में पहनी थी. यह साड़ी भी सब्यसाची ने की डिजाइन की थी. कंगना ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सब्यासाची को पोस्ट में टैग भी किया था. कंगना के भाई अक्षित रनौत की शादी नवंबर 2020 में हुई थी. भाई के रिसेप्शन पर कंगना यह साड़ी पहने दिखी थीं, हालांकि उन्होंने अपने लुक को हिमाचली टिवस्ट भी दिया था. ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया और कंगना के इन लुक्स को शेयर भी किया है.
अब आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के लुक को कॉपी किया या नहीं, ये तो पता नहीं. लेकिन आलिया भट्ट अपने वेडिंग लुक में काफी सुंदर लग रही थीं. उनका लुक क्लासिक रेड लुक से हटकर अलग था. आलिया के आइवरी लुक को मैच करते हुए रणबीर कपूर ने भी आइवरी कलर की शेरवानी पहनी थी. दोनों साथ में काफी रॉयल लग रहे थे. दोनों की शादी की खुशियां कपूर और भट्ट परिवार मना रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जिंदगी के इस नए फेज के हैप्पी होने की दुआ फैंस कर रहे हैं.
aajtak.in