'रेड 2' से अजय ने फिर दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम, लॉकडाउन के बाद सलमान-अक्षय से भी ज्यादा कामयाब

लॉकडाउन के बाद जहां 90s के अधिकतर स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते दिखे, वहीं ब्रांड अजय देवगन अभी भी दमदार तरीके से टिका हुआ है. उनकी कामयाबी का कमाल ऐसा है कि इस समय वो फिल्म बिजनेस के लिए शाहरुख खान जितने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं. आइए बताते हैं कैसे...

Advertisement
लॉकडाउन के बाद अजय देवगन ने साबित किया बॉक्स ऑफिस पावर लॉकडाउन के बाद अजय देवगन ने साबित किया बॉक्स ऑफिस पावर

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

अजय देवगन की 'रेड 2' इन दिनों थिएटर्स में खूब दर्शक जुटा रही है. टीजर और ट्रेलर से इस फिल्म के लिए माहौल तो पॉजिटिव नजर आ रहा था पर जिस तरह की कमाई ये कर रही है उसका अनुमान शायद ही किसी को था. 

इसकी एक बड़ी वजह है कि ये फिल्म 2018 में आई अजय की ही हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. लॉकडाउन के बाद जनता उन फिल्मों के टिकट पर ही पैसे खर्च कर रही है जिनपर उसे किसी किस्म का भरोसा है. भरोसे की बात करें तो 'रेड 2' की कामयाबी में एक बड़ा फैक्टर अजय पर लोगों का भरोसा भी है. 

Advertisement

इसका कमाल ये है कि लॉकडाउन के बाद जहां 90s के अधिकतर स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते दिखे, वहीं ब्रांड अजय देवगन अभी भी दमदार तरीके से टिका हुआ है. उनकी कामयाबी का कमाल ऐसा है कि इस समय वो फिल्म बिजनेस के लिए शाहरुख खान जितने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं. आइए बताते हैं कैसे...  

लॉकडाउन के बाद अजय की बॉक्स ऑफिस पावर
2010 से 2019 तक, बॉक्स ऑफिस पर हर साल सबसे ज्यादा रेवेन्यू लाने वाले बॉलीवुड के टॉप 5 स्टार्स में अजय का नाम लगभग हर साल शामिल रहा है. जबकि 2020 में लॉकडाउन लगने से ठीक पहले, 250 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'तानाजी' के साथ अजय सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार थे. 

(क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लॉकडाउन के बाद जब फिल्म बिजनेस फिर से काम पर लौटा तो इंडस्ट्री को फिर से पहले वाली रफ्तार में लाने के लिए 90s वाले बड़े स्टार्स की तरफ देखा जाने लगा. लेकिन इसी दौर में शाहरुख, सलमान और आमिर स्क्रीन से गायब थे. 2019 में बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा रेवेन्यू लेकर आए अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' (2021) के बाद लगातार फ्लॉप होते चले गए. शुरुआत में अजय को भी झटके लगे और 2022 उनकी दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' एक एक बाद एक, फ्लॉप हो गईं. मगर उसी साल उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया. 

Advertisement

240 करोड़ के साथ 'दृश्यम 2' 2022 में किसी ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार की सबसे बड़ी फिल्म थी. जहां फिल्म बिजनेस की ठंडी हालत सबके लिए टेंशन बनी हुई थी, वहीं 3 फिल्मों से 308 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ अजय उस साल सबसे बड़े बॉलीवुड स्टार थे. इसके बाद अजय ने जो रफ्तार पकड़ी वो अभी तक दमदार बनी हुई है. 

अब ऐसा है 90s के स्टार्स का हाल 
2023 में शाहरुख खान का ऐतिहासिक कमबैक ने बॉलीवुड में दोबारा जान फूंकी थी. शाहरुख ने सिर्फ 3 फिल्मों (पठान, जवान, डंकी) से बॉक्स ऑफिस पर एक साल में 1400 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन जुटाया था. उनकी इस शानदार हैट्रिक का कमाल ये है कि 2020 से अबतक वो बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाले स्टार हैं. लेकिन इन 5 सालों में शाहरुख के 90s वाले बाकी साथी उनसे बहुत ज्यादा पीछे हैं. 

इन स्टार्स में सबसे ज्यादा, 13 फिल्में अक्षय कुमार ने की हैं. मगर इनमें से 11 फिल्में फ्लॉप रही हैं और इनसे कुल कलेक्शन 848 करोड़ ही हुआ है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर कभी सबसे पावरफुल माने जाने वाले सलमान खान की 3 फिल्में 500 करोड़ ही कमा सकी हैं और वो सनी देओल से भी पीछे हैं. लॉकडाउन से पहले तक बॉक्स ऑफिस से गायब हो चुके सनी ने पिछले 5 साल में सलमान जितनी ही फिल्में की हैं. लेकिन ये फिल्में बॉलीवुड को सलमान की फिल्मों से ज्यादा, 625 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन लेकर आईं.

Advertisement

मगर अजय इन सबसे कहीं आगे हैं. वो शाहरुख के बाद 90s वाले दूसरे स्टार बनने जा रहे हैं जिनकी फिल्मों ने लॉकडाउन के बाद 1000 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. 2020 से अबतक अजय ने लीड रोल में 9 फिल्में की हैं जिनमें से 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही हैं- दृश्यम 2, भोला, शैतान, सिंघम अगेन और अजय की लेटेस्ट रिलीज 'रेड 2'. इन हिट्स के दम पर अजय 2020 के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 981 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुके हैं. 

लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड में 1000 करोड़ का कलेक्शन शाहरुख के अलावा सिर्फ रणबीर कपूर के नाम है. जिनकी पिछले 5 साल में 4 फिल्में आई हैं- शमशेरा, ब्रह्मास्त्र, तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल. इन फिल्मों से हुआ कुल नेट कलेक्शन 1004 करोड़ रुपये है. जिस तरह 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है ये यकीनन अभी 35-40 करोड़ रुपये और कमाने वाली है. ऐसे में अजय जल्द ही रणबीर से भी आगे निकल जाएंगे.

इस साल अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'दे दे प्यार दे 2' भी रिलीज की लाइन में हैं. जबकि शाहरुख और रणबीर अब सीधा अगले साल बड़े पर्दे दिखेंगे. इस बीच अगर अजय की दोनों नई फिल्में दर्शकों को भा गईं तो पूरा चांस है कि 2020 से 2025 तक, बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा योगदान अजय का होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement