Pathaan Box Office: रविवार को फिर कमाई की सुनामी लाएगी 'पठान'! KGF 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी शाहरुख की फिल्म?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. 11 ही दिन में 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. लेकिन अभी शाहरुख की फिल्म के स्लो पड़ने का कोई चांस नहीं है. बल्कि रविवार के अनुमान इशारा कर रहे हैं कि 'पठान' एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है.

Advertisement
यश, शाहरुख खान यश, शाहरुख खान

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान ने ऐसा कमबैक किया है जो हमेशा के लिए इंडियन सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो जाएगा. 4 साल पहले करियर की बड़ी फ्लॉप देने वाले शाहरुख ने वापसी करते ही बॉक्स ऑफिस को 'पठान' दी है, जो अब बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है. 'पठान' बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसके कलेक्शन ने 400 करोड़ का भारी-भरकम आंकड़ा पार किया है. शनिवार को इंडिया में 23.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ, इंडिया में 'पठान' की कुल कमाई अब 401.40 करोड़ पहुंच गया है. 

Advertisement

इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म का इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बाद, 'पठान' की रफ्तार अभी भी धीमी नहीं पड़ी है. बल्कि रविवार को थिएटर्स में 'पठान' की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि 12वें दिन फिल्म का कलेक्शन, फिर से एक रिकॉर्ड बना सकता है. आइए बताते हैं कैसे:

जोरदार एडवांस बुकिंग और ऑक्यूपेंसी
सैकनिल्क के डाटा के अनुसार, शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग से 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन 5 करोड़ रुपये के बहुत करीब था. रविवार के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ऑलमोस्ट 7.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. यानी 11वें दिन के मुकाबले 'पठान' की एडवांस बुकिंग ऑलमोस्ट 50% बढ़ी है. डाटा ये भी बताता है कि रविवार को 'पठान' के दोपहर के शोज में ऑक्यूपेंसी, शनिवार के रात के शोज के बराबर है. यानी रविवार रात तक शनिवार के मुकाबले 'पठान' के दर्शक अच्छे-खासे बढ़ने वाले हैं. 

Advertisement

रविवार का अनुमान 
शनिवार के मुकाबले रविवार को 'पठान' के कलेक्शन में 30% से 35% के करीब जंप आने का चांस है. यानी रिलीज के 12वें दिन फिल्म की कमाई 28 से 30 करोड़ के बीच जा सकती है. अगर रविवार को फिल्म ने 30 करोड़ कमाए तो ये पिछले एक हफ्ते में 'पठान' का सबसे बड़ा कलेक्शन होगा. ये अपने आप में एक बहुत बड़ा कमाल है. 

टूटेगा KGF 2 का रिकॉर्ड?
'पठान' का इंडिया कलेक्शन 400 करोड़ से ज्यादा है और अब ये बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. लेकिन हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो सबसे 'पठान' अभी तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है. हिंदी में रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' है जिसने ऑलमोस्ट 511 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे नंबर पर 434 करोड़ कमाने वाली KGF 2 है. 

'पठान' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर तगड़े सरप्राइज देती आ रही है. ऐसे में अगर रविवार को फिल्म की कमाई 34 करोड़ तक जाती है तो शाहरुख खान की फिल्म रिकॉर्ड 12 दिन में यश की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ऐसा होने के चांस थोड़े कम जरूर हैं, लेकिन ये नामुमकिन तो बिल्कुल नहीं है. खासकर इस सूरत में कि ये दिन रविवार का है! लेकिन अगर रविवार के कलेक्शन से ये कमाल नहीं भी होता, तो सोमवार को होना तय है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड 800 करोड़ पार
शनिवार के कलेक्शन के साथ 'पठान' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ 11 दिन में 780 करोड़ हो चुका है. रविवार को शाहरुख खान की फिल्म बड़े आराम से वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 'पठान' का ओवरसीज कलेक्शन शनिवार तक 299 करोड़ हो चुका है और ये भी साफ है कि रविवार को ये नंबर 300 करोड़ से ज्यादा होगा. 

शाहरुख खान की फिल्म का कमाई करना वैसे तो बड़ी बात नहीं है. लेकिन बॉलीवुड के लिए जिस तरह के नेगेटिव माहौल में उनकी फिल्म रिलीज हुई, उससे किसी को भी ऐसी धुआंधार कमाई की उम्मीद नहीं थी. 12 ही दिन में 'पठान' के बॉक्स ऑफिस स्कोर कार्ड पर जो आंकड़े हैं, वो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement