Nikamma Review: काम की नहीं है शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा', थि‍येटर से पहले दिन गायब ऑड‍ियंस

इस फिल्म को भारत में 1246 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में इसे 20 देशों में 318 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दिल्ली से लेकर एनसीआर की बात करें तो इसकी बुकिंग लगभग ना के बराबर है.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी

पल्लवी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • निकम्मी निकली शिल्पा की फिल्म
  • पहले ही दिन किया निराश
  • थिएटर में नहीं पहुंच रही ऑडियंस

लगता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा अपनी रिलीज के पहले ही दिन फ्लॉप साबित हो गई है. इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने शिल्पा के साथ काम किया है. फिल्म की कहानी एक्शन और रोमांस से भरी हुई है, लेकिन इसे लेकर बज बिल्कुल भी नहीं है. 2017 में आई तेलुगू फिल्म मिडिल क्लास अब्बाई उर्फ एमसीए का रीमेक निकम्मा पहले ही दिन ऑडियंस को थिएटर तक लाने में नाकाम हो गई है. 

Advertisement

पहले ही दिन निकम्मी निकली फिल्म 

इस फिल्म को भारत में 1246 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में इसे 20 देशों में 318 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. दिल्ली से लेकर एनसीआर की बात करें तो इसकी बुकिंग लगभग ना के बराबर है. थिएटर में ऑडियंस भी ना के ही बराबर है. मैंने नोएडा के एक मॉल में इस फिल्म को देखा और आपको हैरानी होगी जानकर कि थिएटर में मेरे साथ एक भी इंसान नहीं था. मैंने पूरी निकम्मा फिल्म को खाली थिएटर में अकेले बैठकर देखा है.

थिएटर में है इतना बुरा हाल

इस फिल्म के शाम के शो भी लगभग खाली हैं. फिल्म का प्रमोशन होते भी कम ही देखा गया है. फिल्म को लेकर बज भी कम ही देखने को मिल रहा है. लेकिन थिएटर में सिर्फ एक इंसान का अकेले बैठकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना सही में निराशा वाली बात है. किसी ने भी उम्मीद नहीं की होगी कि डायरेक्टर सब्बीर खान की बनाई इस फिल्म का अंजाम पहले ही दिन इतना बुरा होगा. IMDb पर भी फिल्म की रेटिंग 2.3 है.

Advertisement

शायद मेरा प्राइवेट पार्ट देखा है... किम ने रियलिटी शो में बॉयफ्रेंड से क्यों कहा?

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर

अब अगर बुकिंग और थिएटर में ऑडियंस नहीं है तो निकम्मा से खास कमाई की उम्मीद भी नहीं लगाई जा सकती है. फिल्म की पहले दिन की कमाई करोड़ों की जगह अगर लाखों में हुई तो कोई सरप्राइज या शॉक वाली बात नहीं होगी. फिल्म की ठंडी कहानी, ठंडा ट्रेलर और ठंडी परफॉरमेंस को देखने के बाद मैं हूं कि इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिलने की उम्मीद भी बेहद कम है. 'निकम्मा किया इस दिल से' के अलावा फिल्म के गाने एकदम बेअसर हैं, जिन्हें अभी तक शायद ही किसी की जुबान पर सुना गया हो. तो कुल मिलाकर इस फिल्म से उम्मीद कम ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement