पहले ही दिन फेल हुआ अक्षय का 'मिशन रानीगंज', खिलाड़ी कुमार को मिली पिछले 10 साल की सबसे छोटी ओपनिंग!

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. रियल लाइफ स्टोरी पर बनी इस कहानी में अक्षय की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है. अक्षय का मिशन भले तारीफ पाने में कामयाब हो गया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मिशन कामयाब होता नहीं नजर आ रहा.

Advertisement
'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक, अक्षय कुमार का समय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं चल रहा. पिछले साल अक्षय की तीन फिल्में लाइन से सॉलिड कमाई करने में चूक गईं. इस साल भी अक्षय की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म 'सेल्फी' बहुत सस्ते में बॉक्स ऑफिस से निपट गई. 

अगस्त में अक्षय की 'OMG 2' तगड़ी हिट साबित हुई तो लगा कि शायद उनके लिए अब सबकुछ ठीक होने लगा है. लेकिन अब अक्षय की नई फिल्म 'मिशन रानीगंज' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. और इस फिल्म के साथ जो हो रहा है वो बताता है कि अभी अक्षय के लिए सबकुछ ठीक नहीं हुआ है. अभी अक्षय को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी देखने के लिए थोड़ा और लंबा इन्तजार करना पड़ेगा. 'मिशन रानीगंज' को पहले ही दिन से ऐसी ठंडी शुरुआत मिली है कि थिएटर्स में इसका भविष्य कमजोर नजर आने लगा है. 

Advertisement

सॉलिड ओपनिंग में फेल 'मिशन रानीगंज'
अक्षय की फिल्म शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंचने वाली सबसे बड़ी फिल्म थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसे करीब 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. लेकिन इस फिल्म को लेकर माहौल इतना ठंडा था कि इसकी बुकिंग, पिछले कुछ समय में अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप 'सेल्फी' से भी कमजोर रही. इसी से लगने लगा था किअक्षय की फिल्म पहले दिन ही दम न तोड़ दे. 

ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की 'मिशन रानीगंज' के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है. फिल्म ने पहले दिन 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 2019 में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा नेट कलेक्शन लेकर आने वाले अक्षय की फिल्म को इतनी फीकी शुरुआत मिलना शॉकिंग है. 

एक दशक में अक्षय की सबसे छोटी ओपनिंग 
2010 में अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'एक्शन रिप्ले' रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. और ये वो दौर था जब 3 करोड़ तक की ओपनिंग ठीकठाक हुआ करती थी. इसके बाद से अक्षय के स्टारडम का ग्राफ ऊपर की तरफ ही बढ़ता रहा है. 11 साल बाद अक्षय की 'बेल बॉटम' (2021) को इतनी ही ओपनिंग मिली थी, लेकिन उस फिल्म के समय माहौल बहुत अलग था. 

Advertisement

लॉकडाउन में बंद हुए थिएटर्स अभी भी पूरी तरह खुले नहीं थे. कोविड 19 महामारी में बंद हुए थिएटर्स, तब भी बहुत जगह बंद ही थे और जहां खुले थे, वहां आधी ही कैपेसिटी पर चल रहे थे. 'बेल बॉटम' तब लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई पहली बड़ी फिल्म थी और इसने दोबारा थिएटर्स खुलने की शुरुआत की थी. इसलिए इसे अक्षय की सबसे छोटी ओपनिंग गिनते हुए साइड रख दिया जाता है. लेकिन 2023 में अक्षय और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' को शॉक कर देने वाली छोटी ओपनिंग मिली. 

'सेल्फी' ने पहले दिन भारत में 2.55 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. इसके बाद आई 'OMG 2' को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली और फिल्म बिजनेस को लगा कि अक्षय अब फॉर्म में लौट आए हैं. मगर अब 'मिशन रानीगंज' का ओपनिंग कलेक्शन बता रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का फॉर्म लौटने में अभी और समय लगेगा. 

'मिशन रानीगंज' को थिएटर्स में शुरुआत तो बहुत छोटी मिली है, लेकिन अच्छे रिव्यूज और दर्शकों की तारीफ़ अभी भी फिल्म को बचा सकती है. अब नजर इस बात पर रहेगी कि शनिवार यानी दूसरे दिन 'मिशन रानीगंज' को बॉक्स ऑफिस पर कितना जंप मिलता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement