मौत से पहले मलाइका के पापा ने बंद किया फोन, दोनों बेटियों को बताया था अपना दर्द

मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है. उनकी मौत की वजह शरीर में लगी चोट बताई गई है. सूत्रों का कहना है अनिल मेहता ने सुबह दोनों बेटियों से बात करने के बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया था. मलाइका-अमृता ने अपने बयान में बताया है कि उनके पिता ने फोन पर कहा था- "I AM SICK AND TIRED".

Advertisement
मलाइका अरोड़ा परिवार के साथ मलाइका अरोड़ा परिवार के साथ

सौरभ वक्तानिया

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

11 सितंबर को मलाइका अरोड़ा के परिवार को ऐसी दर्दनाक खबर मिली, जिसकी शायद उन्होंने जिंदगी में कभी कल्पना भी नहीं की होगी. बुधवार सुबह 9 बजे के करीब एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने अपने घर की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली. ये खबर जैसे ही परिवारवालों को मिली, सबकी दुनिया जैसे एक पल में ही बिखर गई. मलाइका-अमृता अरोड़ा और उनकी मां जॉयस को अनिल मेहता के इस कदम ने जिंदगी भर का गम दे दिया है. 12 सिंतबर (गुरुवार) को अनिल मेहता का अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे
मलाइका के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है. उनकी मौत की वजह शरीर में लगी चोट बताई गई है. सूत्रों के मुताबिक, अनिल सीधे खड़े होकर बिल्डिंग की बालकनी से गिरे थे, जिसकी वजह से उनके दाएं पैर की हड्डियां टूटी हुई थी. शरीर में कई सारी चोट लगने की वजह से उनकी मौत हुई. पुलिस जांच में अनिल मेहता की मौत को लेकर कई अहम खुलासे भी हुए हैं. पुलिस ने मलाइका, अमृता और उनकी मां का बयान दर्ज किया है. जिसके बाद सामने आया है कि सुसाइड करने से पहले अनिल थोड़ा परेशान थे. उन्होंने 11 सितंबर, सुसाइड वाले दिन सुबह के वक्त अपनी दोनों बेटियों से फोन पर बात की थी. इस दौरान वो काफी परेशानी में थे.

अनिल ने बेटियों से बात कर बंद किया था फोन 
सूत्रों का कहना है अनिल मेहता ने सुबह दोनों बेटियों से बात करने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था. मलाइका-अमृता ने अपने बयान में बताया है कि उनके पिता ने फोन पर कहा था- "I AM SICK AND TIRED". इसके बाद फैमिली मेंबर्स ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन अनिल ने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था.

Advertisement

मलाइका के परिवार को दोस्तों का मिला सपोर्ट
पुलिस ने ये भी बताया कि बेटियों से बात करने के बाद अनिल सिगरेट पीने के नाम पर बालकनी में गए और वहां से नीचे छलांग लगा दी थी. पुलिस अनिल मेहता के डॉक्टर के अलावा फैमिली के दूसरे मेंबर्स का बयान दर्ज करेगी. अनिल मेहता बांद्रा के आयेशा मैनर बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर रहते थे. अनिल मेहता की मौत के बाद मलाइका, उनकी बहन अमृता और मां का बुरा हाल है. तीनों को रोते हुए बेहाल कैमरे पर कैद किया गया. बुधवार को एक्ट्रेस ने पिता की मौत के चंद घंटों बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी की मांग की थी. 

इस मुश्किल वक्त में फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त सहारा बने हुए हैं. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर अनिल मेहता के सुसाइड के बाद से मलाइका के साथ मौजूद हैं. करीना ने दोस्त मलाइका का साथ देने के लिए मुंबई में गुरुवार को होने वाला अपना एक इवेंट कैंसल किया. दोनों सालों पुरानी सहेलियां हैं. अक्सर एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ होती हैं. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान का परिवार भी दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement