KRK ने उड़ाया Gangubai Kathiawadi का मजाक, फिल्म देखने से पहले पॉकेट में रखी पेनकिलर

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का रिव्यू करने से पहले केआरके ने फिल्म का मजाक उड़ाया है. उनका कहना है कि मूवी देखने से पहले ही उन्होंने अपनी पॉकेट में टैबलेट रख ली थी. अब फिल्म पूरी करने के बाद केआरके का क्या रिस्पॉन्स रहता है, ये जानना मजेदार होगा.

Advertisement
केआरके-आलिया भट्ट केआरके-आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • 25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
  • लीड रोल प्ले कर रहीं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस कंट्रोवर्सियल केआरके का लेटेस्ट ट्वीट पढ़ खफा हो सकते हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी का रिव्यू करने से पहले केआरके ने फिल्म को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया है.

केआरके ने किया गंगूबाई काठियावाड़ी को ट्रोल

केआरके ने लिखा- मेरे कुछ दोस्तों ने गंगूबाई काठियावाड़ी देखी. वे मुझे कह रहे थे अगर मैं फिल्म देखने जा रहा हूं तो पेनकिलर साथ में लेकर जाऊ. अब मैं ये फिल्म देखने जा रहा हूं. मैंने पहले ही अपनी पॉकेट में दो टैबलेट रख ली हैं. आलिया भट्ट के फैंस केआरके का ये ट्वीट पढ़कर ऑफेंड जरूर हो गए हैं. उन्होंने केआरके को बैड जोकर बताया है.

Advertisement

Ukraine Russia War: सोनू सूद को यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीय छात्रों की चिंता, की सलामती की दुआ
 


वैसे ये पहली बार नहीं जब केआरके ने किसी फिल्म के रिव्यू के बहाने उसे ट्रोल किया है. वे कई फिल्मों को घटिया और सिरदर्द बता चुके हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनकी फिल्में केआरके के निशाने पर रहती हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दबंग सलमान खान का नाम शामिल है.

'गंगूबाई' का मुकदमा सुनते हुए जस्टिस इंदिरा ने सुनाई दर्दनाक सच्ची घटना, कोर्टरूम में पसरा सन्नाटा
 

फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

बात करें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की, ये फिल्म 25 फरवरी को देशभर में रिलीज हो हो रही है. आलिया की ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म को गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली है. फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग थी. पर सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली को राहत दी है. फिल्म के खिलाफ गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताई है. तमाम विवादों से निकलकर अब फिल्म रिलीज को तैयार है. देखना होगा फिल्म कैसा बिजनेस करती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement