आलिया को दुल्हन बनाने के लिए तैयार रणबीर कपूर, जानें ऋषि कपूर से कितनी अलग है बेटे की वेडिंग?

रणबीर कपूर आज आलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाने वाले हैं. वेडिंग वेन्यू पर मेहमानों ने पहुंचना भी शुरू कर दिया है. बस कुछ ही देर में आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे. इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं कि रणबीर की शादी उनके दिवंगत पापा ऋषि कपूर से कितनी अलग है.

Advertisement
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और ऋषि कपूर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और ऋषि कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • ऋषि कपूर ने नीतू संग की थी ग्रैंड वेडिंग
  • 20 दिन तक चला था ऋषि कपूर की शादी का जश्न
  • रणबीर कर रहे हैं इंटीमेट वेडिंग

आखिरकार वो पल आ ही गया है, जब रणबीर कपूर अपनी लेड लव आलिया भट्ट संग शादी रचा रहे हैं. आलिया को दुल्हन बनाकर विदा करने के लिए रणबीर की बारात निकल चुकी है. आज एक दूजे संग सात फेरे लेकर आलिया और रणबीर हमेशा के लिए एक होने वाले हैं. दोनों की शादी के साथ उनके इश्क और प्यार की नई दास्तां शुरू हो रही है. 

Advertisement

रणबीर की शादी में सबको खल रही ऋषि कपूर की कमी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने यूं तो अपनी इंटीमेट वेडिंग को खास और यादगार बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है. लेकिन रणबीर की शादी में फैमिली और फैंस को अगर किसी चीज की कमी खल रही है, तो वो है ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर आज होते तो रणबीर की शादी का मजा दोगुना हो जाता. ऋषि कपूर भले ही अपने बेटे की शादी का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके परिवार के दिलों में जिंदा रहेंगी. 

भाई रणबीर की मेहंदी में Karisma Kapoor ने पहना 65 हजार का अनारकली सूट, 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा भी छाईं 

क्यों इंटीमेट वेडिंग कर रहे रणबीर?

रणबीर कपूर एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं. ऐसे में उन्होंने धूमधाम से शादी करने के बजाए इंटीमेट तरीके से शादी रचाने का फैसला किया. रणबीर और आलिया की शादी सिर्फ दोनों परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदी में हो रही है. शादी का हर फंक्शन बेहद सिंपलिसिटी के साथ हुआ और अब शादी भी इंटीमेट तरीके से हो रही है. 

Advertisement

बेटे रणबीर से इतनी अलग थी ऋषि कपूर की शादी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर की शादी जितनी सादगी से हो रही है उनके पापा ऋषि कपूर की शादी उतनी ही ग्रैंड हुई थी. नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी साल 1980 में हुई थी और वो उस साल की सबसे बड़ी शादी में से एक थी. उनकी शादी में पूरी फिल्म इंडस्ट्री को इनविटेशन दिया गया था. उस समय की समय की सबसे बड़ी शादी के लिए आरके हाउसे के पूरे एरिया को सजाया गया था. 

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Live Updates: मेहमानों का स्वागत कर रहीं नीतू कपूर- सोनी राजदान, मंडप पर होगी आलिया की स्पेशल एंट्री

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी का जश्न करीब 20 दिनों तक चला था. नीतू कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी में इतने लोग आए थे कि ऋषि कपूर भीड़ को देखकर अपनी ही शादी में बेहोश हो गए थे. 

वहीं, रणबीर की बात करें तो उनकी शादी में सिर्फ कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए हैं. रणबीर की शादी में गाना-बजाना भी नहीं हुआ और यहां तक की आलिया को विदा करने के लिए रणबीर धूमधाम से घोड़ी पर चढ़कर बारात भी नहीं ले जा रहे हैं. सभी वेडिंग फंक्शन की तरह शादी भी बेहद सादगी से हो रही है. शादी में मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है. शादी का मुहूर्त भी लग चुका है. बस कुछ पलों में रणबीर और आलिया हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement