बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का दिन आ ही गया. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट के हाथों में पिया रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी रची. अब 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. कपल की मेहंदी में कपूर और भट्ट परिवार के करीबी लोगों ने शिकरत की. सिस्टर्स करीना और करिश्मा ने भाई और भाभी रणबीर-आलिया के मेहंदी फंक्शन की शान बढ़ाई.
करिश्मा ने पैर में रचाई मेहंदी
मेहंदी फंक्शन की इंसाइड तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो फिर देर किस बात की, फैंस की इसी डिमांड का ख्याल रखते हुए रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने अपने मेहंदी डिजाइन की झलक शेयर की है. करिश्मा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- आई लव मेहंदी. तस्वीर में करिश्मा ने पैर पर मेहंदी का डिजाइन बनवाया है. मस्टर्ड कलर के सूट, हैवी दुपट्टे में करिश्मा जंच रही थीं.
कैसी बहू है आलिया? कब है शादी? Finally पहली बार Neetu Kapoor ने दिया जवाब
14 अप्रैल को एक दूजे के होंगे रणबीर-आलिया
करिश्मा के पैर पर बना मेहंदी का ये फ्लॉवर डिजाइन बेहद खूबसूरत है. ये किसी टैटू की तरह लग रहा है. फैंस को दुल्हन आलिया भट्ट के मेहंदी डिजाइन की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन लगता है इसके लिए अभी उन्हें और लंबा इंतजार करना पड़ेगा. मेहंदी का फंक्शन रणबीर कपूर के घर वास्तु में रखा गया था. रणबीर और आलिया की मेहंदी के दिन एक और सबसे अच्छी बात हुई. वो ये कि रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने पहली बार बेटे की शादी की वेडिंग डेट कंफर्म की. पैपराजी से बात करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि उनके बेटे रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल को होगी.
Saira Banu ने बाहर निकलना, लोगों से मिलना किया बंद, बोलीं- साहब को जिंदगी में वापस चाहती हूं
रणबीर और आलिया की शादी का फंक्शन 14 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इसके बाद चूड़ा और पगड़ी सेरेमनी की रस्में होंगी. दोपहर करीब 2 बजे के आसपास रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की मुहूर्त बताया जा रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा कि वास्तु और कृष्णा राज बंगले के बीच बारात निकलेगी. बारात कृष्णा राज से शुरू होकर वास्तु पर खत्म होगी.
रणबीर और आलिया की शादी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.
aajtak.in