पूरी हुई Vikram Vedha की शूटिंग, Hrithik Roshan ने शेयर किया लुक

वहीं सैफ ने फिल्म के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, पुष्कर और गायत्री काफी डायनेमिक जोड़ी हैं और उनके साथ काम करना बहुत फायदेमंद रहा है. ऋतिक के साथ काम करना और कुछ इंटेंस एक्शन सीन करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था.

Advertisement
गायत्री, ऋतिक रोशन, पुष्कर गायत्री, ऋतिक रोशन, पुष्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • ऋतिक ने शेयर की फोटो
  • सैफ संग शेयर करेंगे स्क्रीन

पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन-सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. शूटिंग खत्म होने पर ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर कुछ पिक्स भी शेयर की हैं. 

कैसा रहा ऋतिक का एक्सपीरियंस 
3 साल बाद एक्शन से भरपूर अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहें. ऋतिक रोशन कहते हैं, वेधा बनना मेरे पहले किए गए सभी कामों से एकदम अलग है. मुझे 'हीरो' होने के सांचे को तोड़ना था और एक अभिनेता के रूप में खुद को सबके सामने रखना था. ये सफर ऐसा लगा जैसे कि मैं ग्रैजुएशन कर रहा था. मेरे निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने मुझे एक ट्रेडमिल पर रखा. चुपचाप मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया. सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी के साथ काम करने से मुझे एक कलाकार के रूप में और प्रेरणा मिली.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, पीछे मुड़कर देखता हूं. मैं वो वेधा बन गया जो मैंने किया, क्योंकि विक्रम के रूप में सैफ अली खान की पॉवरफुल प्रेजेन्स थी. वो हर तरह से अद्भुत हैं.

ऋष‍ि कपूर के पर्दा है पर्दा गाने पर नीतू कपूर का डांस, देखकर तालियां बजाने लगे जज

फिल्म को लेकर क्या बोले सैफ
वहीं सैफ ने फिल्म के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, पुष्कर और गायत्री काफी डायनेमिक जोड़ी हैं और उनके साथ काम करना बहुत फायदेमंद रहा है. ऋतिक के साथ काम करना और कुछ इंटेंस एक्शन सीन करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था. फिल्म में ऋतिक और सैफ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए निर्देशक पुष्कर और गायत्री ने कहा, हमारे देश के सुपरस्टार ऋतिक और सैफ के साथ शूटिंग करना एक शानदार अनुभव रहा है. हमारे सुपर टैलेंटेड और अद्भुत क्रू के साथ हम वैसी ही फिल्म तैयार करने में सफल रहे, जैसे कि हमने करने की कल्पना की थी. हम दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. 

Advertisement

प्यार में Sapna Choudhary को मिला धोखा, गुस्से में हरियाणवी क्वीन ने किसे कहा धोखेबाज?

भारतीय लोककथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित 'विक्रम वेधा' एक बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर है, जो एक सख्त पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जो एक खतरनाक गैंगस्टर का पता लगाने और उसको पकड़ने के लिए निकल पड़ता है. यह फिल्म निसंदेह सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, क्योंकि यह दो दशकों के बाद एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसके लिए दो सुपरस्टार्स ने एक साथ सहयोग किया है. 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement