'गदर 2' का संडे को बजा डंका, तीसरे दिन लगी हाफ सेंचुरी, तोड़ा 'KGF 2' का रिकॉर्ड!

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' थिएटर्स में खूब धमाल मचा रही है. दो दिन में जमकर कमाई करने के बाद, संडे को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाना जारी रखा. 'गदर 2' की सबसे ज्यादा कमाई तीसरे दिन यानी संडे को हुई है. इस कमाई से 'गदर 2' ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.

Advertisement
'गदर 2' में सनी देओल 'गदर 2' में सनी देओल

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक हिट्स में से एक 'गदर' का सीक्वल जब भी थिएटर्स में आता, इसका बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना तय था. लेकिन 'गदर 2' ऐसा धमाका कर सकती है, ये रिलीज से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन से ही फिल्म बिजनेस को हैरान करना शुरू कर दिया था. लेकिन तीसरे दिन, यानी संडे को 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो किया है, उसे अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहना ही ठीक होगा. 

Advertisement

शुक्रवार को 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग के बाद, शनिवार को 'गदर 2' की कमाई में अच्छा जंप आया था. दूसरे दिन 43 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये पहुंच गई थी. संडे को फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले दो दिनों से बेहतर थी, और ये तय था कि इसकी कमाई में एक बार फिर अच्छा जंप आने वाला है. तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी भी, मगर ये ग्रोथ इतनी तगड़ी है कि बड़ी-बड़ी फिल्मों के साथ भी ऐसा नहीं हुआ. 

'गदर 2' का संडे कलेक्शन 
सनी देओल की फिल्म ने संडे को थिएटर्स में ऐसा जबरदस्त माहौल जमाया कि कई थिएटर्स में फिल्म के सारे शो हाउसफुल चले. दो दिन में तूफानी कमाई कर चुकी फिल्म, संडे को सुनामी मोड में आ गई. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीसरे दिन 'गदर 2' ने 51.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

Advertisement

अब तक सिर्फ 4 ही हिंदी फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक दिन में 50 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कलेक्शन किया- पठान, KGF 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान. अब 'गदर 2' भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गई है. 

हिंदी फिल्मों का दूसरा सबसे बड़ा संडे कलेक्शन 
पहले रविवार को 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली अभी तक दो ही फिल्में थीं- पठान और KGF 2 (हिंदी). जहां शाहरुख खान की 'पठान' ने पहले संडे को 60.75 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं यश की बॉक्स ऑफिस 'मॉन्स्टर' KGF 2 (हिंदी) ने संडे को 50.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. संडे को ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों में तीसरी 'बाहुबली 2' है. इसका पहला रविवार 46.50 करोड़ रुपये लेकर आया था. 

अब 'गदर 2', संडे को सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर है. इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने तीन दिन में 134 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है. सनी देओल का तारा सिंह अवतार दर्शकों के बीच आज भी बहुत पॉपुलर है और 'गदर 2' की कमाई इसी का सबूत है. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी 'गदर 2' को एक बार फिर शानदार कमाई करवाएगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक हफ्ते में सनी की फिल्म किन-किन बड़े रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement