कोरोना वायरस की चपेट में दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण, अस्पताल में भर्ती

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तो ऐसी खबरें आनी कम नहीं हो रही हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण के पापा कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
परिवार संग दीपिका पादुकोण परिवार संग दीपिका पादुकोण

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

देशभर में तमाम पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में तो कमी देखने को मिल ही रही है मगर कई एक्सपर्ट्स का इसपर ऐसा मानना है कि कोरोना के मामले इसलिए कम आ रहे हैं क्योंकि टेस्टिंग कम हो रही है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से तो ऐसी खबरें आनी कम नहीं हो रही हैं. हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण की फैमिली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. 

Advertisement

दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण कोरोना संक्रमित

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व भारतीय बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. 65 वर्षीय पूर्व बैडमिंटन प्लेयर बैंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हैं और रिकवर कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी सामने आ रहा है कि वे आउट ऑफ डेंजर हैं और 2-3 दिन में डिस्चार्ज भी हो सकते हैं. 

'वेंटिलेटर की मदद करें, मेरा भाई मर रहा है', मदद मिलने के बाद भी एक्ट्रेस के भाई की मौत

कोरोना से एंटरटेनमेंट जगत का बुरा हाल

कोरोना वायरस की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बुरा हाल हो गया है. कुछ ही दिनों के भीतर कई सारे कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. इसके अलावा पटियाला बेब्स के अनिरुद्ध दवे, बिग बॉस 14 फेम रुबीना दिलैक और कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खो चुकीं एक्ट्रेस हिना खान भी कोरोना वायरस से जंग लड़ रही हैं. 

Advertisement

कोरोना से बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की के भाई की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

मदद को आगे आ रहे सितारे

इस मुश्किल वक्त में कई सारे सितारे ऐसे हैं जो मदद को भी आगे आ रहे हैं. एक्टर सोनू सूद पूरी शिद्दत से लोगों की मदद करने में व्यस्त हैं. हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने भी कोरोना से लड़ रहे मरीजों को 7 लाख रुपए अपनी ओर से दिए थे. कई सारे स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी ओर से सहयोग दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement