साल 2022 की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार ब्रह्मास्त्र को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मूवी से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है. बिग बी का ये लुक काफी दमदार है, इसे देखने के बाद तो उनके फैंस का दिन ही बन जाएगा.
अमिताभ का लुक रिवील
अमिताभ बच्चन के लुक की फोटो करण जौहर, अयान मुखर्जी और आलिया भट्ट ने शेयर की है. अमिताभ के लुक से पर्दा उठाते हुए उनके कैरेक्टर गुरु को इंट्रोड्यूस किया गया है. इस लुक को शेयर करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने लिखा- गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाश. एक ऐसी रोशनी जिसमें है... हर अंधेरे को हराने की शक्ति. ये हैं गुरु. एक बुद्धिमान लीडर जो PRABHĀSTRA- रोशनी की तलवार को पकड़ता है.
बॉक्स ऑफिस पर फीके पड़े अक्षय कुमार, बैक टू बैक दो फ्लॉप...खतरे में खिलाड़ी कुमार का स्टारडम?
फैंस को पसंद आया बिग बी का लुक
अमिताभ बच्चन के लुक के साथ ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट भी की गई है. अमिताभ बच्चन, आलिया और रणबीर स्टारर फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा. मूवी 9 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में अमिताभ बच्चन PRABHĀSTRA जिसे रोशनी की तलवार कहा गया है, उसे पकड़े हुए नजर आते हैं. बिग बी के चेहरे चोट लगी है. उनका लुक काफी इंटेंस है. अमिताभ के फर्स्ट लुक से मालूम पड़ता है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद पावरफुल हो सकता है.
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
फैंस को भी अमिताभ बच्चन का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. लोगों में फिल्म देखने की बेकरारी बढ़ती दिख रही है. एक यूजर ने लिखा- आग लगा देंगे आप. दूसरे ने फायर इमोजी बनाया है. ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय और साउथ एक्टर नागार्जुन भी अहम रोल में दिखेंगे. मौनी का लुक भी रिवील हो चुका है. ये ट्रायलॉजी सीरीज है जिसका पहला पार्ट इस साल आएगा. फिल्म में करण जौहर के लकी मस्कट करण जौहर का कैमियो रोल होगा.
तो आपको कैसा लगा अमिताभ बच्चन का ये फर्स्ट लुक?
aajtak.in