'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने कॉमेडी का ऐसा जोरदार धमाका किया जो जनता को आज भी याद है. इसीलिए जब 'हेरा फेरी 3' बनने की खबर के साथ ये सामने आया कि इस बार अक्षय कुमार फिल्म में नहीं होंगे, तो लोगों का दिल ही टूट गया. मगर हाल ही में जनता के टूटे दिलों को फिर से जोड़ने वाली एक खबर आई है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अक्षय, परेश और सुनील 'हेरा फेरी' 3 में साथ आने वाले हैं. इतना ही नहीं, ये जबरदस्त कॉमेडी तिकड़ी 'वेलकम' और 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल में भी साथ दिखेगी. बताया गया है कि तीनों एक्टर्स ने हाल ही में अपनी वापसी अनाउंस करने के लिए एक खास प्रोमो शूट किया है.
कुछ दिन पहले ही ये भी खबर आई कि 'मुन्नाभाई' की हिट जोड़ी संजय दत्त और अरशद वारसी भी एक फिल्म साथ में करने जा रहे हैं. ये 'मुन्नाभाई' फ्रैंचाइजी का सीक्वल तो नहीं है, मगर इस जोड़ी के साथ आने भर की खबर से मुन्ना और सर्किट को साथ देखने का इंतजार कर रहे फैन्स को मजा आ गया.
पिछले दो साल में फिल्मों को मिले ठंडे रिस्पॉन्स के बाद, बॉलीवुड इन दिनों कई बड़े बदलावों से गुजर रहा है. बड़े स्टार्स के बीच कोलेबोरेशन, यादगार कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल और फैन्स के फेवरेट एक्टर्स का साथ आना एक बार फिर से दर्शकों एक दिल पर राज करने का एक तरीका है. अब अगर 'हेराफेरी' की तिकड़ी जैसे कॉम्बिनेशन फिर से देखने के लिए जनता एक्साइटेड है ही, तो बॉलीवुड कुछ और यादगार कॉमिक जोड़ियां स्क्रीन पर वापिस ला सकता है. आइए बताते हैं इन जोड़ियों के बारे में:
1. परेश रावल, शक्ति कपूर और राजपाल यादव
इस तिकड़ी ने कितनी यादगार और कल्ट कॉमेडी फिल्मों में साथ काम किया है, ये गिनने की तो एक क्विज रखी जा सकती है. बल्कि कॉमेडी फिल्मों की जब भी बात होती है, इन तीनों की जोरदार कॉमेडी वाली 'भागमभाग' 'फिर हेराफेरी' 'मालामाल वीकली' और 'चुप चुप के' जैसी फिल्मों के नाम तो जबान की टिप पर रखे रहते हैं. सोच के देखिए, इन तीनों को तो स्क्रिप्ट की जरूरत भी नहीं लगती, सीन का आईडिया देकर इन्हें कैमरे के सामने छोड़ दिया जाए तो अपने आप एक कल्ट कॉमेडी फिल्म बन जाएगी.
2. राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की ये ऑरिजिनल तिकड़ी 'स्त्री' की सबसे मजेदार चीज थी. फिल्म के 'विक्की प्लीज' वाले सीन के आगे तो कई सो-कॉल्ड कॉमेडी फिल्में फेल हैं. 'स्त्री' के बाद रूही में राजकुमार राव राव और 'भेड़िया' में अभिषेक बैनर्जी नजर आ चुके हैं. लेकिन कॉमेडी फिल्में देखकर जीने वालों को अब चैन की सांस तभी आएगी जब ये तिकड़ी एक बार फिर से बाइक पर ट्रिपलिंग करती नजर आएगी.
3. रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला
'बर्फी' में रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला के सीन्स देखकर ऐसा लगता है जैसे साक्षात टॉम एंड जेरी स्क्रीन पर उतर आए हैं. 'जग्गा जासूस' में एक बार फिर से दोनों एक्टर्स ने अपना ये कमाल दोहराया और इस फिल्म की कुछेक खूबियों में इस जोड़ी का आमना-सामना सबसे बेहतरीन चीज है. दोनों बार अनुराग बासु ही इन्हें साथ लेकर आए और अब अगर प्रॉपर कॉमेडी स्क्रिप्ट में ये दोनों आ जाएं तो हंसी के फव्वारे छूटना तय है.
4. अजय देवगन और आमिर खान
'इश्क' वैसे तो रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. लेकिन इस फिल्म के पहले एक घंटे में मजेदार कॉमेडी थी. फिल्म में अजय और आमिर अबतक साथ में कॉमिक सीन्स कर रहे थे, मजा अलग ही लेवल पर था. अब जब बॉलीवुड स्टार्स में कोलेबोरेशन का माहौल बन रहा है तो कोई डायरेक्टर अजय-आमिर को लेकर कॉमेडी का 'मुजस्समा' बना दे तो वक्त-जज्बात-हालात सब बदल जाएंगे.
5. आमिर खान और सलमान खान
'अंदाज अपना अपना' में इस जोड़ी को साथ नजर आए ऑलमोस्ट 30 साल होने वाले हैं. मतलब अब देश में एक पूरी जेनरेशन ऐसी हो चुकी है जिसने बड़ी स्क्रीन पर अमर-प्रेम का कॉमिक सागा नहीं देखा. और कुछ नहीं तो इस एक वजह से इन दोनों स्टार्स को साथ में एक कॉमेडी फिल्म कर लेनी चाहिए. प्लीज, ये एक पूरी पीढ़ी का सवाल है!
6. जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार
'गरम मसाला' और 'देसी बॉयज' में जॉन और अक्षय को देखकर आज भी जनता एन्जॉय कर लेती है. इस डायनामिक जोड़ी को स्क्रीन पर साथ नजर आए एक दशक से ज्यादा हो चुका है. पिछले कुछ समय से जॉन दो हीरो वाले प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार नजर आ रहे हैं, अक्षय को भी अब फैन्स की भलाई के लिए इस दिशा में सोचना चाहिए!
7. कार्तिक आर्यन और दिव्येंदु
'प्यार का पंचनामा' से रज्जो और लिक्विड के किरदार आज भी जनता को बहुत पसंद हैं. इन्हें निभाने वाले कार्तिक आर्यन जहां अपने आप में एक स्टार का दर्जा कमा चुके हैं. वहीं दिव्येंदु को लगातार उनकी जानदार परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. ये दोनों अगर एकसाथ फिर से कॉमेडी फिल्म में दिखें तो ये थिएटर्स ठहाकों की गूँज से भर जाएंगे. वैसे भी इन्हें साथ काम किए 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं और इन्हें साथ देखने की एक्साइटमेंट ही अलग होगी.
8. आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव
क्या आपको यकीन होगा, अगर हम कहें कि 'बरेली की बर्फी' रिलीज हुए 7 साल हो चुके हैं? शायद नहीं. चिराग (आयुष्मान) और प्रीतम विद्रोही (राजकुमार राव) के सीन्स आज भी यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं. आयुष्मान और राजकुमार दोनों की ही पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं कर पाईं. लेकिन अगर दोनों कॉमेडी फिल्म में साथ आ जाएं, तो मौसम बदल सकता है!
9. अक्षय कुमार और राजपाल यादव
अक्षय कुमार और राजपाल यादव के हिंदी कॉमेडी फिल्मों के इतिहास के कुछ बेहद 'मीम-कारक' सीन्स दिए हैं. 'भूल भुलैया' से लेकर 'खट्टा मीठा' 'भागमभाग' जैसी तमाम कॉमेडी फिल्मों में इन दोनों के साथ आने से मामला वजनदार लगने लगा था. दोनों को स्क्रीन पर कॉमेडी फिल्म में देखने का सोचकर ही कितने लोग खुश हो जाते हैं. तो फिर ऐसी फिल्म बनाने में देरी क्यों!
10. रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े
रितेश देशमुख 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी में कॉमेडी कर रही बड़ी कास्ट का परमानेंट हिस्सा रहते हैं. जबकि श्रेयस तलपड़े 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी में शरमन जोशी की जगह आकर 2008 से ही फिट चल रहे हैं. लेकिन इन दोनों एक्टर्स की शानदार कॉमिक टाइमिंग से बनी 'अपना सपना मनी मनी' एक ऐसी फिल्म थी जो अपने आप में एक कल्ट है. हो सकता है कि बहुत लोगों ने ये फिल्म देखी भी न हो. अगर आपने न देखी हो तो देखिए और फिर आप भी कहेंगे कि इन दोनों एक्टर्स को साथ में स्क्रीन पर कॉमेडी करते देखने की बहुत जरूरत है!
सुबोध मिश्रा