अरिजीत सिंह को क्या हुआ? टालना पड़ा कॉन्सर्ट, सोशल मीड‍िया पर फैन्स से मांगी माफी

अरिजीत सिंह ने 11 अगस्त को शुरू होने जा रहे अपने यूके टूर के शोज टाल दिए हैं. उन्होंने 'मेडिकल सिचुएशन' को अपने इस फैसले की वजह बताते हुए, फैन्स से इसके लिए माफी भी मांगी. अपने पोस्ट में अरिजीत ने कॉन्सर्ट की नई डेट्स भी बताई हैं.

Advertisement
अरिजीत सिंह अरिजीत सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह की फैन फॉलोइंग अलग लेवल की है, वो दुनिया में जहां परफॉर्म करते हैं, उनके फैन्स वहां जमकर जुटते हैं. जल्दी ही अरिजीत यूके में अपने टूर की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन अब उनके चाहनेवालों के लिए एक टेंशन भरी खबर है. 

अरिजीत सिंह ने 11 अगस्त को शुरू होने जा रहे अपने यूके टूर के शोज टाल दिए हैं. उन्होंने 'मेडिकल सिचुएशन' को अपने इस फैसले की वजह बताते हुए, फैन्स से इसके लिए माफी भी मांगी. 

Advertisement

अरिजीत ने मेडिकल सिचुएशन के चलते टाला यूके टूर 
अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैन्स को जानकारी देते हुए अरिजीत ने नोट में लिखा, 'डियर फैन्स, ये शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अचानक से आई एक मेडिकल सिचुएशन ने मुझे अगस्त के कॉन्सर्ट्स टालने पर मजबूर कर दिया है. मुझे पता है कि आप कितनी एक्साइटमेंट से इन शोज का इंतजार कर रहे थे, और मैं आपको निराश करने के लिए माफी मांगता हूं.' 

अरिजीत ने अपने नोट में ये नहीं बताया कि उनकी ये 'मेडिकल सिचुएशन' क्या है. लेकिन उन्होंने आगे लिखा, 'आपका प्यार और सपोर्ट मेरी ताकत है. इस ठहराव को एक और ज्यादा जादूई रीयूनियन के वादे में बदलते हैं.' 

अरिजीत के कॉन्सर्ट की नई डेट्स कुछ इस तरह हैं: 15 सितंबर (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर). पहले के शिड्यूल के हिसाब से खरीदे गए टिकट ही अभी भी वैलिड रहेंगे. 

Advertisement

अपना नोट खत्म करते हुए अरिजीत ने लिखा, 'समझदारी, सब्र और कभी न कम होने वाले प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आप सभी के साथ कभी न भूल पाने वाली यादें बनाने का इंतजार कर रहा हूं. दिल से माफ़ी और ढेर सारे आभार के साथ, अरिजीत सिंह.' 

फैन्स ने मांगी अरिजीत के लिए दुआएं 
अरिजीत की पोस्ट पर उनके फैन्स ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांगनी शुरू कर दीं. बहुत सारे फैन्स ने उन्हें 'गेट वेल सून' कहा. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आप बस जल्दी ठीक हो जाओ. हम सभी 11 से आपके कॉन्सर्ट के लिए बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन फिर भी हमारे लिए आपकी हेल्थ ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है. हम हर पल, हर वक्त, हर सिचुएशन में आपके साथ हैं.' 

अरिजीत 11 अगस्त को, मैनचेस्टर के को-ऑप लाइव एरीना से अपना यूके टूर शुरू करने वाले थे. इस वेन्यू पर परफॉर्म करने वाले वो पहले साउथ एशियन आर्टिस्ट होने वाले थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement