फ्रांस में चोरी हुआ Annu Kapoor का सामान, लोगों को अलर्ट कर बोले- एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार लोग हैं

अनु कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर कर घटना की डिटेल दी है. साथ ही लोगों को फ्रांस आने पर सचेत रहने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया- 'पेर‍िस में प्राडा का बैग चोरी कर के ले गया, उसमें बहुत सारा फ्रांस कैश और यूरोज रखे हुए थे. मेरा आईपैड, क्रेड‍िट कार्ड था. सब कुछ चोरी कर के ले गया, तो फ्रांस में जब आओ तो बहुत ख्याल रखना.'

Advertisement
अनु कपूर अनु कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • यूरोप टूर में अनु कपूर के साथ हादसा
  • चोरी हुआ एक्टर का सामान

दिग्गज एक्टर अनु कपूर फ्रांस टूर पर हैं. पर उनके पास फ्रांस से लाने को केवल अच्छी यादें ही नहीं बल्क‍ि कुछ खट्टी यादें भी हैं. फ्रांस में घूमने के दौरान अनु कपूर का कुछ सामान चोरी हो गया है. अपने साथ हुए इस दुघर्टना की जानकारी देते हुए अनु ने बताया क‍ि कैसे और कहां उनके साथ ये घटना घटी. 
     
अनु कपूर का सामान हुआ चोरी 

Advertisement

अनु कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर कर घटना की डिटेल दी है. साथ ही लोगों को फ्रांस आने पर सचेत रहने की हिदायत दी है. उन्होंने बताया- 'पेर‍िस में प्राडा का बैग चोरी कर के ले गया, उसमें बहुत सारा फ्रांस कैश और यूरोज रखे हुए थे. मेरा आईपैड, क्रेड‍िट कार्ड था. सब कुछ चोरी कर के ले गया, तो फ्रांस में जब आओ तो बहुत ख्याल रखना. एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं. अभी पेर‍िस में जाकर पुल‍िस स्टेशन में कंप्लेन लिखवाउंगा, यहां के रेलवे वालों ने थोड़ा सपोर्ट किया और बोला क‍ि साथ चलेंगे. तो बहुत सावधान रहें यहां जब आएं, मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रेजडी हो गई है, थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास था.'  

मॉडल से कम नहीं Imtiaz Ali की बेटी, बॉयफ्रेंड संग चर्चा में रोमांस

Advertisement

वीड‍ियो शेयर करते ही लोगों ने अनु के प्रत‍ि अपनी संवेदनाएं जाह‍िर की है. एक यूजर ने अपने साथ हुए इसी तरह की घटना का जिक्र किया. लिखा- 'सुनकर बुरा लगा. पर मैं इससे खुद को जोड़ सकती हूं. 2015 में पेर‍िस एफ‍िल टावर में मेरी मां के बैग से बहुत सारा पैसा चोरी हो गया था. ये दिल तोड़ने वाला है.'  दूसरे ने लिखा- 'बहुत बुरा हुआ...हमें सावधान रहने की सलाह देने के लिए थैंक्स और प्लीज अपना ख्याल रखें.' 

37 की उम्र में कॉमेडियन ने किया था नाबालिग का यौन शोषण, 47 साल बाद मिली सजा

चेहरे में नजर आए थे अनु कपूर 

अनु कपूर का यह यूरोप टूर उनके लिए वाकई एक बुरी याद की तरह हमेशा रहने वाला है. पर अच्छी बात ये है क‍ि उनके पास उनका सबसे जरूरी चीज यानी पासपोर्ट मौजूद था. वर्कफ्रंट पर अनु कपूर को पिछली बार फिल्म चेहरे में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अम‍िताभ बच्चन, इमरान हाशमी समेत अन्य एक्टर्स के साथ अहम रोल अदा किया था.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement