इजरायल ने रविवार को एक बार फिर गाजा के शहर राफा पर हमला कर दिया है. इस हवाई हमले में कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी, तो कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. राफा में इस समय तबाही का मंजर है. गाजा के राफा में बमबारी करने पर कई बॉलीवुड और टीवी सितारे इजरायल की खुलकर निंदा कर रहे हैं और फिलिस्तीन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठा रहे हैं. स्वरा भास्कर से लेकर वरुण धवन, गौहर खान जैसे बड़े सितारों ने फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में आगे आकर पोस्ट शेयर की है.
फिलिस्तीन के लिए स्वरा ने मांगा इंसाफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन के सपोर्ट में अपनी आवाज उठाई है. मासूम फिलिस्तीनियों के कैंप पर बमबारी करने पर स्वरा काफी गुस्से में हैं. उन्होंने इजरायल की कड़े शब्दों में निंदा की है.
गौहर ने इजरायल के पीएम को दी बद्दुआ
राफा में हुए हमले में मारे गए लोगों की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये माना कि उन्होंने निर्दोष लोगों को नुकसान ना पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे गलती हो गई और कई मासूमों की जान चली गई. ऐसे में गौहर ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने एक पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- उम्मीद करती हूं कि हम आपको जहन्नम में जलता हुआ देखें. आमीन.
दर्द में समांथा रुथ प्रभु
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें हमले में मारे गए कई मासूम फिलिस्तीनी लोग कफन में लिपटे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए समांथा ने ब्रोकन हार्ट वाली इमोजी बनाकर अपना दर्द बयां किया है.
एमी जैक्सन ने की खास अपील
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर की है. एमी ने पोस्ट में लिखा की राफा के लोगों और बच्चों के दर्द को बयां तक नहीं किया जा सकता. उन्होंने लोगों से अपील की है कि फिलिस्तीन के लोगों पर हो रहे जुल्म पर चुप न रहें. अपनी आवाज उठाएं. मासूम बच्चों, औरतों और आदमियों को कत्ल करके कोई सफाई नहीं दी जा सकती.
हिना खान ने मांगी रहम की दुआ
एक्ट्रेस हिना खान ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में बेहद टचिंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अल्लाह से रहम की दुआ मांगी है.
दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी फिलिस्तीन के सपोर्ट में दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है. इनके अलावा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने निर्दोश लोगों की मौत पर दुख जताया है.
बिग बॉस फेम आएशा खान, शोएब इब्राहिम, श्वेता तिवारी ने भी राफा के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर दुख जताया है.
aajtak.in