Koffee With Karan season 7: स्पेशल है आलिया भट्ट की एंगेजमेंट रिंग, बड़े से डायमंड में लिखा है ये वर्ड

आलिया भट्ट से करण जौहर ने उनकी सगाई की बड़ी सी डायमंड रिंग के लिए पूछा. बिना वक्त लिए आलिया ने भी जवाब में कहा कि मेरी यह रिंग मेरे लिए तो काफी स्पेशल है. डायमंड काफी बड़ा है.

Advertisement
करण जौहर, आलिया भट्ट करण जौहर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 7' का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही फैन्स के बीच हंगामा मच गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जो इसमें साथ नजर आए हैं. दोनों मैरिड हैं, लेकिन एक-दूजे के साथ नहीं. अपने-अपने पार्टनर के साथ. रियल लाइफ में देखा जाए तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट 'सखी' हैं. करण जौहर के इस चैट शो का पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी रैपिड फायर राउंड काफी दिलचस्प रहा. काउच पर बैठे दोनों सितारों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट्स भी शेयर किए, जिसमें से एक आलिया भट्ट ने अपनी एंगेजमेंट रिंग के बारे में कुछ डिटेल्स दीं. 

Advertisement

स्पेशल है आलिया की सगाई की अंगूठी
आलिया भट्ट से करण जौहर ने उनकी सगाई की बड़ी सी डायमंड रिंग के लिए पूछा. बिना वक्त लिए आलिया ने भी जवाब में कहा कि मेरी यह रिंग मेरे लिए तो काफी स्पेशल है. डायमंड काफी बड़ा है. और मैं बता दूं कि इस रिंग में 'मिसेस हिपस्टर' गुदा हुआ है. दरअसल, मेरी रिलेशनशिप की यह फिलॉस्फी है. अब मैं यह नहीं बताऊंगी कि इस 'मिसेस हिपस्टर' का मतलब क्या है, क्योंकि हर लेटर हमारी एक स्पेशल कहानी और किस्से से जुड़ा है. यह रिंग मेरे दिल के बहुत करीब है. 

जब जया बच्चन ने करण को डांटा, बोलीं- जब हाथ में माइक है तो चिल्ला क्यों रहे?

आलिया भट्ट इस बार तो रणवीर सिंह के साथ शो में नजर आईं, लेकिन इससे पहले की इनकी जर्नी पर अगर एक नजर डालें तो यह वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ चुकी हैं. वहीं, रणवीर सिंह इससे पहले अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर संग नजर आ चुके हैं. वैसे रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर दोनों रियल लाइफ में जिगरी दोस्त हैं. 

Advertisement

Koffee with Karan 7: कपूर खानदान की बहू बनकर कितनी बदली आलिया भट्ट की जिंदगी, करण के शो में किया खुलासा

करण जौहर का इस बार का यह चैट शो अनस्क्रिप्टेड है. इस बार सेलेब्स से जब करण ने जोड़ी में आने के लिए पूछा तो सभी ने मना कर दिया. हालांकि, करण को इस बात का बुरा लगा, लेकिन ठीक भी है. आज के समय में सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ थोड़ी तो पर्सनल रख ही सकते हैं. इस बार जितने भी सेलेब्स इस चैट शो में आएंगे, उन्होंने करण जौहर से कुछ सवाल पूछने के लिए कख्त मना कर दिया है. कुछ गेस्ट्स के कॉमेंट्स तो एडिट भी किए गए हैं, वह भी उनकी स्पेशल रिक्वेस्ट पर. और करण ने यह खुद बहुत ही बारीकी से देखा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement