दूसरी बार आलिया को विदा करेंगी मां सोनी राजदान, जानें कब हुई पहली विदाई

सोनी के लिए बेटी आल‍िया की यह दूसरी विदाई है, ये एकदम सच है. बस फर्क इतना है क‍ि इससे पहले वे रील लाइफ में बेटी को विदा कर चुकी हैं और अब रियल लाइफ में सोनी बेटी को डोली में ब‍िठाएंगी.

Advertisement
आल‍िया भट्ट-सोनी राजदान आल‍िया भट्ट-सोनी राजदान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • आल‍िया की रणबीर कपूर संग शादी
  • जब पर्दे पर दुल्हन बनीं आल‍िया
  • मां सोनी राजदान ने की विदाई

आल‍िया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर की दुल्हन बनने वाली हैं. बस दो दिन में वे मिस भट्ट से कपूर पर‍िवार की बहू बन जाएंगी. बड़े पर्दे पर कई बार दुल्हन का जोड़ा पहनने वाली आल‍िया अब हकीकत में मांग में सिंदूर भरे नजर आएंगी. दिलचस्प बात ये है क‍ि आल‍िया के लिए यह पहली विदाई नहीं है जो उनकी मां सोनी राजदान कर रही हैं. सोनी ने एक बार पहले भी बेटी आल‍िया को दुल्हन के जोड़े में विदा किया था. 

Advertisement

सुनकर चौंक गए! सोनी के लिए बेटी आल‍िया की यह दूसरी विदाई है, ये एकदम सच है. बस फर्क इतना है क‍ि इससे पहले वे रील लाइफ में बेटी को विदा कर चुकी हैं और अब रियल लाइफ में सोनी बेटी को डोली में ब‍िठाएंगी.

ऋषि-नीतू की शादी में राज कपूर ने दी थी पूरी इंडस्ट्री को दावत, सुभाष घई ने बताया कैसा था खाना

हम जिस विदाई की बात कर रहे हैं वो है फिल्म राजी का. राजी में आल‍िया ने सहमत का और सोनी राजदान ने उनकी मां तेजी खान का रोल निभाया था. मूवी में सहमत को अपने देश के खात‍िर पड़ोसी मुल्क के इकबाल सय्यद (व‍िक्की कौशल) से शादी करनी पड़ती है. शादी के बाद जब उनकी विदाई होती है तब 'मुड़ के ना देखो दिलबरो' सॉन्ग बजता है. हर्षदीप कौर, शंकर महादेवन, विभा सरफ की आवाज में इस गाने का दर्द काफी वास्तव‍िक लगता है क‍ि ये किसी को भी रुला दे. 

Advertisement

सच में रो पड़ी थीं सोनी राजदान 

यही थी आल‍िया की पहली विदाई जो उनकी असली मां सोनी राजदान ने की थी. एक इंटरव्यू में सोनी ने कहा था क‍ि उन्हें इस सीन में आंसुओं के लिए ग्ल‍िसरीन की जरूरत नहीं पड़ी थी. यह गाना काफी इमोशनल था और सीन भी बेटी आल‍िया के साथ थी, जिस वजह से सोनी के आंखों में पानी भर आया. वे रो पड़ी थीं.

Alia-Ranbir के लिए सूरत से आए सोने के गुलाब, किसने भेजा कीमती तोहफा? 

मेहंदी सेरेमनी में चमकीं करीना-कर‍िश्मा 

अब फिल्म के किस्से तो कई मिल जाएंगे, पर सोनी और आल‍िया का यह किस्सा इत्तेफाक ही समझें. आते हैं आल‍िया और रणबीर की शादी के रस्मों पर. 13 अप्रैल को उनकी मेहंदी सेरेमनी हुई है. मेहंदी सेरेमनी से कर‍िश्मा कपूर, करीना कपूर, करण जौहर, नीतू कपूर, रिद्ध‍िमा साहनी, अयान मुखर्जी की तस्वीरें सामने आई है. सभी के चेहरे पर आल‍िया-रणबीर की शादी की खुशी साफ झलक रही थी. मेहंदी और संगीत के बाद 14 या 15 अप्रैल को शादी की खबर है. इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को उनका वेड‍िंग रिसेप्शन है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement