20 साल पहले से जारी है Akshay Kumar-John Araham की ऑनस्क्रीन टक्कर, Sarfira vs Vedaa से पहले 5 बार हुआ क्लैश

अक्षय की फिल्म 'सरफिरा' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' क्लैश होने जा रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब एक साथ तीन फिल्में कर चुके ये दोनों स्टार्स आमने-सामने होंगे. क्या आपको पता है कि थिएटर्स में अक्षय और जॉन की फिल्में 20 साल पहले से क्लैश होती आ रही हैं?

Advertisement
अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बॉलीवुड के एक्शन स्टार, अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म 'सरफिरा' की रिलीज डेट शेयर की है. ये फिल्म तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरू' की हिंदी रीमेक है और इसके लिए जनता काफी पहले से इंतजार कर रही है. ऑरिजिनल तमिल फिल्म ने पांच कैटेगरी में नेशनल अवार्ड जीता था. इसमें लीड रोल के लिए तमिल स्टार सूर्या को मिला 'बेस्ट एक्टर' भी शामिल है. 

Advertisement

हिंदी रीमेक 'सरफिरा' में सूर्या वाला किरदार अक्षय निभा रहे हैं. तो यकीनन इस फिल्म के लिए जनता का एक्साइटेड होना भी बनता है. अक्षय ने अनाउंस किया कि 'सरफिरा' 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि कुछ ही दिन पहले अपनी एक्शन फिल्म 'वेदा' की रिलीज डेट भी 12 जुलाई ही अनाउंस की थी. यानी इस दिन थिएटर्स में अक्षय और जॉन का क्लैश होने जा रहा है. 

'वेदा' वर्सेज 'सरफिरा'

हालांकि, ये पहली बार नहीं होगा जब एक साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके ये दोनों स्टार्स आमने-सामने होंगे. क्या आपको पता है कि थिएटर्स में अक्षय और जॉन की फिल्में 20 साल पहले से क्लैश होती आ रही हैं? आइए बताते हैं इनके क्लैश होने पर थिएटर्स में क्या माहौल रहा... 

Advertisement

1. खाकी-ऐतबार
अक्षय और जॉन का पहला थिएट्रिकल क्लैश ठीक 20 साल पहले हुआ था. साल 2004 में, 24 जनवरी को अक्षय की फिल्म 'खाकी' और जॉन की 'ऐतबार' एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थीं. इस क्लैश की मजेदार बात ये थी कि दोनों ही फिल्मों में अमिताभ बच्चन भी थे. 'खाकी' थिएटर्स में कमाई करने में कामयाब रही थी और आज एक कल्ट फिल्म मानी जाती है. जबकि 'ऐतबार' बॉक्स ऑफिस और लोगों की याददाश्त, दोनों जगह से साफ हो गई. 

'खाकी' वर्सेज 'ऐतबार'

2. इंसान-एलान
2005 में दोनों स्टार्स दूसरी बार थिएटर्स में आमने सामने थे. इस बार फिल्म 'इंसान' में अक्षय के साथ फिर से उनके 'खाकी' के कोस्टार अजय देवगन भी थे. और जॉन, 'ऐतबार' के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 'एलान' में नजर आए. मगर इस बार जनता ने दोनों फिल्मों को नकार दिया. 14 जनवरी को रिलीज हुईं 'इंसान' और 'ऐलान' दोनों ही थिएटर्स में फ्लॉप हो गईं. 

'एलान' वर्सेज 'इंसान'

 
3. फैमिली-जिंदा
तीन साल में तीसरी बार अक्षय और जॉन की फिल्में क्लैश हुईं. 12 जनवरी 2006 को अक्षय की 'फैमिली' और जॉन की 'जिंदा' साथ में रिलीज हुईं. अक्षय के साथ अमिताभ थे, और जॉन के साथ संजय दत्त. मगर दोनों ही फिल्में थिएटर्स में ऑडियंस को खींचने में नाकाम रहीं. 

Advertisement
'फैमिली' वर्सेज 'जिंदा'

 
4. गोल्ड-सत्यमेव जयते
अपने चौथे क्लैश से पहले दोनों स्टार्स एकसाथ 'गरम मसाला', 'देसी बॉयज' और 'हाउसफुल 2' में काम कर चुके थे. इसलिए 2018 में जब अक्षय की 'गोल्ड' और जॉन की 'सत्यमेव जयते' क्लैश हुईं, तो ये भी खबर आई कि दोनों में शायद पंगा भी हो गया है. मगर दोनों ही एक्टर्स ने इस बात को नकार दिया. मगर इस बार कमाल हुआ और 15 अगस्त को रिलीज हुई ये दोनों ही फिल्में थिएटर्स में कामयाब रहीं.

'सत्यमेव जयते' वर्सेज 'गोल्ड'

5.मिशन मंगल-बाटला हाउस
अक्षय और जॉन का पिछला क्लैश 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर ही हुआ था. अक्षय की 'मिशन मंगल' और जॉन की 'बाटला हाउस' एकसाथ थिएटर्स में पहुंचीं. इस बार भी दोनों ही फिल्मों को खूब दर्शक मिले. 'मिशन मंगल' तो सुपरहिट हुई ही, 'बाटला हाउस' भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई. 

'बाटला हाउस' वर्सेज 'मिशन मंगल'

पिछली दो बार जब अक्षय और जॉन की फिल्में एकसाथ थिएटर्स में पहुंचीं हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों ने अच्छी कमाई की है. यानी दोनों ही बार इनके क्लैश से थिएटर्स को अच्छा फायदा हुआ है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि 20 साल में पांचवीं बार, 12 जुलाई 2024 को थिएटर्स में आमने-सामने आ रहे अक्षय और जॉन इस बार क्या कमाल करते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement