एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज के लाखों राज छुप हुए होते हैं. कोई अपनी डेटिंग लाइफ को हाइड रखता है, तो कोई अपने पार्टनर को लेकर सस्पेंस बनाकर रखता है. इन सब के बीच कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनकी सीक्रेट वेडिंग ने फैंस के होश उड़ाए हैं. जानिए उनके बारे में... (File Photo)
टीवी के राम और सीता के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इस लिस्ट में शामिल हैं. दोनों को साथ काम करते वक्त प्यार हो गया था. इस कपल ने साल 2006 में एक मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. हालांकि इसके बाद साल 2011 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में विवाह रचाया. (Photo: Instagram/@guruchoudhary)
शहीर शेख टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं, जिन्होंने 'महाभारत', 'नव्या' जैसे सीरियल्स से अपना नाम बनाया. एक्टर ने अचानक अपनी को-स्टार रुचिका कपूर से कोर्ट मैरिज कर ली थी. रुचिका शाहिर शेख और रुचिका की मुलाकात 'जजमेंटल है क्या' के सेट पर हुई थी. दोनों ने डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. (Photo: Instagram/@shaheernsheikh)
टीवी के फेमस एक्टर विवियन डीसेना ने अपनी दूसरी शादी को काफी सीक्रेट रखा था. उन्होंने मिस्त्र की जर्नलिस्ट से नूरन अली से 2022 में शादी की थी. जिसका खुलासा साल 2023 में हुआ था. (Photo: Instagram/@viviandsena)
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. (Photo: Instagram/@devoleena)
टीवी शो 'दिल मिल गए' के एक्टर अयाज खान ने अपनी दोस्त अमीश से सीक्रेट मैरिज की थी. उनकी शादी को उन्होंने नहीं बल्कि उनके दोस्त करन सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी थी. (Photo: Instagram/Ayaz Khan)
'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना भी उन स्टार्स में शुमार हैं, जिन्होंने सीक्रेट मैरिज करके फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड अदिति शर्मा से 1 जनवरी 2022 को एक गुपचुप शादी की थी. इस शादी में करीब लोग ही शामिल हुए.
(Photo: Instagram/@merainna)