करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. इस खबर के आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर चारों ओर से बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही है. इस बीच सैफ और करीना के बड़े बेटे तैमूर अली खान को ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. वे कार में अपनी नैनी के साथ दिखे.
बता दें करीना ने रविवार सुबह सी-सेक्शन की मदद से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उनके पिता रणधीर कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि करीना और उनका बेबी दोनों स्वस्थ हैं.
इसी के साथ सेलेब्स और फैंस चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. फैंस की ओर से तो बेटे के नाम के सुझाव भी भेजे जा रहे हैं.
फोटो-योगेन शाह
सैफ अली खान को भी अस्पताल के बाहर देखा गया. वे इस वक्त करीना और अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए पैटरनिटी लीव पर हैं.
फोटो-योगेन शाह
करीना की बहन करिश्मा कपूर भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचीं हैं. वहीं करीना के पापा रणधीर कपूर भी बेटी से मिलने आए. रणधीर नाना बनकर बहुत खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी और तैमूर के रिएक्शन के बारे में बताया कि वह बहुत खुश है.
फोटो-योगेन शाह
रणधीर ने कहा- 'वो खुश है कि उसे एक छोटा भाई मिल गया है. यहां तक कि सैफ भी बेहद उत्साहित हैं. वो बहुत खुश हैं और मेरी बेटी भी बहुत खुश है. मैं बस उन सभी को दिल से दुआएं देना चाहता हूं.'
फोटो-योगेन शाह
जहां एक ओर करीना और सैफ दूसरी बार पेरेंटस बने हैं, वहीं तैमूर अली खान भी अब बड़ा भाई बन गया है. तैमूर के जन्म के समय लोगों में जितनी एक्साइटमेंट दिखी थी, उसे आज भी नहीं भुलाया जा सकता है. करीना और सैफ का पहला बच्चा होने के नाते भी लोगों में तैमूर को लेकर काफी उत्सुकता थी.
तैमूर का जन्म भी इसी अस्पताल में 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. चार साल पहले तैमूर के जन्म के वक्त भी लोगों में ऐसी ही एक्साइटमेंट देखने को मिली थी.
तैमूर का जन्म के बाद उसकी पहली झलक के लिए लोग तरस गए थे. बाद में जब अस्पताल से करीना और तैमूर की पहली तस्वीर सामने आई, तो फैंस काफी खुश हुए. इस वक्त भी लोग करीना के दूसरे बेटे की तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं.
तैमूर पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड हैं. वे पहले ऐसे सेलिब्रिटी किड हैं जिनको पूरी दुनिया जानती हैं और प्यार भी करती है. तैमूर की हर शरारत और भोलापन सोशल मीडिया पर वायरल रहता है.
करीना और सैफ के पहले बेटे तैमूर बचपन से ही पैपराजी के बीच घिरे रहते हैं. यही वजह है कि तैमूर बेहद कैमरा फ्रेंडली भी हैं. वे अक्सर पैपराजी को देखकर रिस्पॉन्ड भी करते देखे गए हैं.
वहीं परिवार में भी तैमूर को चारों ओर से भरपूर प्यार मिलता है. चाहे पटौदी परिवार से सारा और इब्राहिम अली खान हों, या कपूर खानदान से रणबीर कपूर-आदर जैन-अरमान जैन-करिश्मा कपूर आदि हों. तैमूर पटौदी और कपूर परिवार के अलावा भी इंडस्ट्री के अन्य सेलिब्रिटी फैमिली के बीच बहुत पॉपुलर हैं.