सुनील शेट्टी आजकल ओटीटी वेब सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. इसमें एक्टर की एक्टिंग और परफॉर्मेंस के फैन्स कायल हो रहे हैं. वैसे सुनील अपने दमदार रोल्स और टफ पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान जब सुनील शेट्टी मीडिया से रूबरू हो रहे थे तो उन्होंने बताया कि एक्टिंग करियर में एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें हर रोज अंडरवर्ल्ड के फोन आते थे.
शांतनू संग The BarberShop पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए सुनील ने बताया, "एक समय मुंबई में ऐसा आया था, जब अंडरवर्ल्ड काफी एक्टिव हुआ था. मैं भी एक्टिंग फील्ड में अच्छा कर रहा था. रोज उनका फोन मेरे पास आता था. मुझे कहते थे, हम ये कर देंगे, वो कर देंगे. बदले में मैं उन्हें गालियां देता था."
"पर पुलिस वाले मुझे रोकते थे और कहते थे कि मत कर, ये पीछे पड़ जाएंगे. तुम पागल हो. समझ नहीं रहे हो. अगर ये तेरे से नाराज हो गए तो तेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं. मैं उनसे कहता था कि इसमें गलत क्या है. मुझे फोन करके रोज धमकी दे रहे हैं, मैंने किया क्या है. मैं गलत नहीं हूं. तुम लोग हो मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए. मुझे प्रोटेक्ट करो."
"मैंने ये बातें कभी अहान और अथिया को नहीं बताईं कि मैं किस तरह के बेकग्राउंड से आता हूं. मैंने क्या झेला है. क्या फेस किया है. मैं काफी क्रेजी चीजें भी की हैं. चोटे लगी हैं. इन चीजों से निकला भी हूं और हील भी हुआ हूं. और उसके बाद मैंने किस तरह फिटनेस में अपनी जर्नी शुरू की. मेरे दोनों बच्चों को इसके बारे में नहीं पता है. मैं बस ये मानता हूं कि समय, बेस्ट हीलर होता है."
इस इंटरव्यू में सुनील ने यह भी बताया कि उन्हें अपने शरारती बर्ताव के लिए न जाने कितनी बार मुंबई में घर शिफ्ट करने पड़े. सुनील ने कहा कि मैं उन जगह भी रहा, जहां गैंग्स बनते थे. चीजें होती थीं. पर मैंने अपने बच्चों पर इसका असर नहीं पड़ने दिया. समय के साथ मैंने घर शिफ्ट कर लिया.
"बच्चे मेरे अच्छी जगह रहें, इसके लिए मैंने मेहनत की. जब घर लिया तो बेहतर जगह लिया, जहां बेहतर लोग, बेहतर कल्चर और बेहतर स्कूल्स थे. पढ़े-लिखे लोग रहते थे."
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी आजकल 'हेरी फेरी फ्रैंचाइजी' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल भी नजर आने वाले हैं. पिछले दिनों यह फिल्म काफी सुर्खियों में आई थी, जब अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन का नाम सामने आ रहा था.
कहा जा रहा था कि अक्षय की जगह कार्तिक इस फिल्म में नजर आएंगे. पर जब एक्टर ने शूटिंग शुरू की और तस्वीरें वायरल हुईं तो जाकर फैन्स की जान में जान आई थी. उन्हें तसल्ली हुई थी कि अक्षय ही राजू का किरदार इसमें निभाते नजर आने वाले हैं.