बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं श्रीदेवी, जिनके निधन को आज तीन साल हो गए हैं. 24 फरवरी 2018 को एक हादसे में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उनकी इस खबर को सुन पूरी इंडस्ट्री और दुनिया काफी सदमे में आ गई थी. लोगों के लिए ये मानना काफी मुश्किल सा हो गया था की श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं.
आज श्रीदेवी की तीसरी पुण्यतिथि है. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जो शायद ही अपने देखी होगी. श्रीदेवी अक्सर अपने परिवार के साथ नजर आती थीं. कभी फैमिली फंक्शन में तो कभी हॉलिडे पर. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं वे अपने परिवार संग हॉलिडे में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
श्रीदेवी की इस तस्वीर में आप उनके परिवार को साथ देख सकते हैं, जहां बोनी कपूर अपनी दूसरी बेटी ख़ुशी को प्यार करते नजर आ रहे हैं, वहीं जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी कैमरे की तरफ पोज देती दिख रही हैं.
श्रीदेवी बॉलीवुड की बेहद सफल और हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. इसी कारण उनके इंडस्ट्री में रिश्ते भी काफी अच्छे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें से एक ये है. तस्वीर में आप देख सकते हैं श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर नजर आ रहे हैं.
बात करें इस तस्वीर की तो इसमें आप श्रीदेवी के साथ डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा को देख सकते हैं. ये श्रीदेवी ने खुद मनीष के बर्थडे पर शेयर की थी, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबरक हो मेरे प्यारे दोस्त मैं काफी शुक्रगुजार हूं कि तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो. मैं धन्यवाद करती हूं इस दोस्ती के रिश्ते को सचाई से निभाने के लिए.
श्रीदेवी की ये तस्वीर करवा चौथ के समय की है जहां उनके ख़ास लोग उनके साथ ये दिन मनाते दिख रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं श्रीदेवी के साथ शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन नजर आ रही हैं. तस्वीर में शिल्पा, रवीना और श्रीदेवी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
श्रीदेवी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस तस्वीर से हम अंदाजा लगा सकते हैं. ये फोटो किसी गेट टुगेदर में से एक है. फोटो में आप देख सकते हैं श्रीदेवी के साथ रानी मुख़र्जी, ऐश्वर्या राय, शबाना आजमी, करण जौहर, विद्या बालन, मनीष मल्होत्रा, और रेखा नजर आ रही हैं.
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और आज भी हो रही है. तस्वीर में आप देख सकते हैं सभी काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया था और आज भी दे रहे हैं.
श्रीदेवी इंडस्ट्री में सबकी चहेती थीं. उनको सभी लोग काफी प्यार करते थे. श्रीदेवी इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही हैं, जहां वे पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है ऐश्वर्या श्रीदेवी को गले लग कर फोटो क्लिक करा रही हैं.
श्रीदेवी और अनिल कपूर की जोड़ी लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं. जिनको उनके फैंस परदे पर हमेशा एक दूसरे के साथ देखना पसंद करते थे. दोनों ने साथ में कई फ़िल्में की हैं शायद ही कोई फिल्म होगी कि फ्लॉप रही हो. दोनों फैमली फंक्शन्स हो या फिर कोई इवेंट्स अक्सर साथ नजर आते थें.
Picture Credit: @sridevi.kapoor