बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शशिकला का 88 की उम्र में निधन हो गया है. 4 अप्रैल दोहपर 12 बजे इन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि शशिकला का नाम 70 की दशक की एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था. इन्होंने विलेन और हीरोइन दोनों के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए.
इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन जिंदगी में शायद कुछ और ही होना लिखा था. 19 साल की उम्र में शशिकला की शादी हो गई थी. ओ.पी सहगल संग प्यार और शादी करने के बाद शशिकला लाइफ में सेटल होना चाहती थी. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.
शशिकला से शादी के बाद ओ.पी सहगल का बिजनेस डूबने लगा. शशिकला बहुत कम पैसे कमाती थीं, ऐसे में गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा था. फिल्म ‘जीनत’ में क्ववाली के लिए शशिकला को 25 रुपये का इनाम मिला, श्यामा जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा, फिर भी लीड रोल नहीं बल्कि दूसरे छोटे-मोटे रोल मिलते थे.
घर की रसोई चलाने के लिए शशिकला ने डबल शिफ्ट्स भी कीं, लेकिन कुछ हाथ न लगा. बेटी आयह से शिकायतें मिलने लगीं और पति संग टकरार बढ़ता गया. शशिकला के पति ओ.पी सहगल ने एक फिल्म में इन्हें कास्ट किया. शशिकला ने कहा था कि हमारी इंडस्ट्री में एक शादीशुदा महिला को हीरोइन मटीरियल नहीं मानते हैं, फिर चाहे वह कितनी भी यंग क्यों न हो? मैंने स्टारडम को हाथ से फिसलते देखा है.
शशिकला ने कहा था कि मेरे पति ने फिल्म में मुझे लीड रोल चुना. छह साल इस फिल्म को बनने में लग गए, मोहन सहगल एक बड़े डायरेक्टर बन गए. शंकर-जयकिशन मशहूर म्यूज डायरेक्टर बन गए, किशोर कुमार टॉप स्टार बन गए और कुम कुम वैंप से हीरोइन बन गईं. मेरे लिए चीजें वहीं की वहीं रहीं.
शशिकला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि प्रोफेशनल लाइफ पर पर्सनल लाइफ का असर पड़ने लगा. किस्मत ने भी मेरा साथ नहीं दिया. बच्चे जब बॉर्डिंग स्कूल में थे तब मेरे और सहगल साहब के बीच टकरार ज्यादा बढ़ने लगी. फिल्म ‘गुमराह’ को मैंने अपने हाथ से जाने दिया और विदेश में दूसरे इंसान के पास चली गई. पति, बच्चे और करियर सब छोड़कर.
शशिकला ने कहा था कि मेरी जिंदगी की वह सबसे बड़ी गलती थी, जिसके लिए मैंने बड़ी कीमत चुकाई. मुझे टॉर्चर किया गया, जब मैं भारत वापस आई तो टूटी, बिखरी हुई. कई दिनों तक मैं सड़कों पर एक पागल औरत की तरह घूमी, सड़क किनारे सोई, जो मिला वह खाया, शांति के लिए आश्रम और मंदिर गई.
मालूम हो कि शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था. उनका जन्म 4 अगस्त को सोलापुर में हुआ था. उनका बचपन बहुत ऐशो-आराम से गुजरा था.
शशिकला के छह बहन-भाई थे और उनके पिता बहुत बड़े बिजनेसमैन थे. शशिकला की पहली फिल्म जीनत थी, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था. उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा में भी काम किया था.
फिल्मों के साथ-साथ शशिकला ने टीवी में भी काम किया था. वह मशहूर सीरियल सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं. साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था.