सलमान खान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा अपने ट्रांसफॉर्मेशन से चौंका रही हैं. श्वेता अब पहले से काफी स्लिम दिखती हैं. उन्होंने अपना 40 किलो वजन घटाया है. इसके बाद भी वे नहीं रुकीं. श्वेता ने अपने लुक में एक और बदलाव किया.
श्वेता रोहिरा ने नया हेयरडो लिया है. श्वेता ने अपने मेकओवर का वीडियो भी शेयर किया है. श्वेता ने पिक्सी कट लिया है और उसपर उन्होंने प्लेटिनम हेयर कलर कराया है. श्वेता पर ये नया लुक जंच रहा है.
वीडियो में श्वेता ने अपना then and now लुक भी शेयर किया है. न्यू हेयरकट में श्वेता रोहिरा ने पोज भी दिए हैं. श्वेता का ये वीडियो देखने के बाद साफ नजर आता है कि वो अपने नए लुक और हेयरकट से काफी खुश हैं.
श्वेता का ये नया लुक उनके फैंस और दोस्तों को पसंद आ रहा है. एक शख्स ने श्वेता को रॉकस्टार बताया है. श्वेता ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्हें एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. नया लुक और हेयरकट लेना वे काफी एंजॉय करती हैं.
श्वेता रोहिरा ने बीते 5 सालों में खुद में कई सारे बदलाव किए हैं. 5 साल पहले वे 82 किलो की थीं और आज उनका वजन 42 किलो है. अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताते हुए श्वेता ने कहा था कि उन्होंने दूसरो का फंडा कॉपी नहीं किया बल्कि जो उनकी बॉडी को सूट हुआ वो डाइट ली.
वैसे श्वेता ने ये भी बताया कि उनका ये नया लुक किससे इंस्पायर है. उन्होंने कहा कि वे अर्जुन रामपाल के न्यू लुक से इंस्पायर हुईं तब जाकर उन्होंने भी इसे ट्राई करने के बारे में सोचा.
श्वेता का कहना है कि उन्हें नहीं लगता 42 किलो वजन होना बेहद कम है. उनके अनुसार उनकी हाइट के हिसाब से ये परफेक्ट हैं. श्वेता अपना नया अवतार काफी पसंद कर रही हैं.
श्वेता ने कहा- मैं तब भी खुश थी जब मैं 82 किलो की थी और आज भी खुश हूं. पिछले साल श्वेता ने अपना ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. श्वेता की वेट लॉस जर्नी वाकई में सभी के लिए इंस्पायरिंग है.
श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट कभी शादीशुदा थे. कपल ने शादी के 18 साल बाद तलाक लिया. पुलकित आजकल कृति खरबंदा को डेट कर रहे हैं. वहीं श्वेता खुद को सिंगल बताती हैं.
PHOTOS: Shweta Rohira Instagram