Advertisement

बॉलीवुड

5 साल डेटिंग के बाद ऋषि कपूर ने की नीतू से शादी, फिल्मी है लवस्टोरी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की सालगिरह पर पूरा देश दिग्गज अभिनेता को मिस कर रहा है. बीते साल लंबी बीमारी के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था. आज के दिन नीतू कपूर ने ऋषि को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर से जुड़ी वो ढेरों पुरानी यादें शेयर की हैं जिन्हें वो कभी भी भुला नहीं पाएंगी.

  • 2/8

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी जैसी है. उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर चलिए जानते हैं कि कैसे हुई थी ऋषि और नीतू की मुलाकात और किस तरह ये प्रेम कहानी मुकम्मल हुई. 

  • 3/8

ऋषि कपूर ने नीतू से पहली मुलाकात से लेकर उनकी शादी तक की बातें अपनी बायोग्राफी बुक खुल्लम खुल्ला में लिखी थीं. उन्होंने किताब में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात नीतू से फिल्म बॉबी के सेट पर हुई थीं. उन दिनों ऋषि किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे और नीतू कपूर से उनकी अच्छी दोस्ती के बाद नीतू ऋषि की रिलेशनशिप एडवाइजर बन गईं.

Advertisement
  • 4/8

दोनों पहली बार फिल्म 'जहरीला इंसान' में पर्दे पर नजर आए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती और पक्की हो गई और इसके बाद दोनों साथ में काफी वक्त बिताने लगे. कहा ये जाता है कि जब फिल्म बारूद की शूटिंग के लिए ऋषि कपूर विदेश गए तब उन्हें पहली बार ये अहसास हुआ कि उन्हें नीतू की कमी खलने लगी है. उन्होंने नीतू को टेलीग्राम लिखा जिसमें उन्होंने अपनी चाहत के बारे में बताया. 

  • 5/8

दोनों ने साल 1975 से एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और फिर शादी से पहले तकरीबन 5 साल तक डेटिंग की. ऋषि ने डेटिंग के दौरान नीतू को साफ कर दिया था कि जरूरी नहीं है कि वो शादी करें लेकिन ऋषि की बहन ने उन्हें जोर देकर कहा कि दोनों को सगाई कर लेनी चाहिए जिसके बाद ऋषि और नीतू कपूर ने सगाई की. 

  • 6/8

दोनों की सगाई जल्दीबाजी में हुई थी लेकिन फिर 22 जनवरी 1980 को दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. शादी के बारे में ऋषि ने अपनी किताब में लिखा, "शादीशुदा जीवन में एडजस्ट करना शुरू में मेरे लिए मुश्किल रहा था क्योंकि उससे पहले मैं किसी के लिए भी जवाबदेह नहीं रहा था."

Advertisement
  • 7/8

हालांकि दोनों की शादी चली और बहुत खूबसूरत तरह से चली. किताब में ऋषि ने लिखा, "..लेकिन फिर न जाने हमने बहुत खूबसूरत साल साथ गुजारे और मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि वो मेरी पत्नी है."

  • 8/8

[Image Source: Rishi Kapoor Fan Page]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement