मौजूदा समय में पूरी दुनिया का ध्यान अफगानिस्तान की ओर है. अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं और ऐसे में कई सारे इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स इस पर घोर निंदा भी जता रहे हैं. इसी फहरिश्त में शामिल एक एक्टर कैस खान भी हैं.
कैस खान ने हाल ही में अफगानिस्तान मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर तालीबान को फंडिंग देने का आरोप लगाया है और सुर्खियों में हैं. एक्टर वैसे तो एक और वजह से सुर्खियों में हैं. वे अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में नजर आएंगे.
कैस खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था. मगर वे कई सारे देशों में रह चुके हैं. एशिया और यूरोप के कई सारे देशों में रहने के बाद अब वे साल 2010 से बेल्जियम में सेटल हो गए हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें साझा करते रहते हैं.
कई सारे देशों में रहने की वजह से कैस खान को कई सारी भाषाएं बोलनी भी आती हैं. वे हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, फारसी, उर्दू और दरी जैसी भाषाएं बोलना जानते हैं. एक्टर को इसका फायदा उनके प्रोफेशनल फ्रंट पर भी मिलता है.
कैस सिर्फ एक एक्टर ही नहीं हैं बल्कि कला के क्षेत्र में वे एक स्क्रीनराइटर के तौर पर भी अपना योगदान देते हैं. वे एक प्रोड्यूसर भी हैं. करियर की शुरुआत से ही वे थिएटर से जुड़े रहे हैं.
कैस खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने उन्हें इनकरेज किया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में ट्राए करना चाहिए. उन्होंने बेल बॉटम का ऑडिशन दिया और वे फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गए. फिल्म में वे Kazini के रोल में नजर आएंगे.
कैस खान बॉलीवुड में और फिल्में भी करना चाहते हैं. इसके अलावा वे कई सारे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के लिए भी ऑडिशन दे रहे हैं. कैस का ऐसा मानना है कि थिएटर करने से उन्हें अब एक्टिंग करने में बहुत फायदा मिल रहा है. उनका मानना है कि थिएटर करने से एक एक्टिंग टूल बॉक्स मिल जाता है जिससे कोई भी एक्टर अपनी रेंज को बढ़ा सकता है.
फोटो क्रेडिट- @qaiskhan2