Advertisement

बॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से शाहरुख खान तक, एक सोशल मीडिया पोस्ट से इतना कमाते हैं ये सितारे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • 1/7

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज काफी एक्टिव रहते हैं. ये कई बार ब्रैंड्स का प्रमोशन्स भी करते नजर आते हैं. क्या आप जानते हैं कि इनकी कोई भी पोस्ट मुफ्त नहीं होती? हर पोस्ट की ये कीमत वसूल करते हैं. एक्टर्स का पैसा कमाने का यह जरिया बन चुका है. लाखों से लेकर करोड़ों तक की कीमत ये सितारे लेते हैं. इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा से लेकर विराट कोहली, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और शाहरुख खान का नाम शामिल है. आइए जानते हैं कि ये एक पोस्ट के कितने पैसे वसूलते हैं. 

  • 2/7

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 27.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेगास्टार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लगभग 50 लाख से 80 लाख रुपये चार्ज करते हैं. बिग बी उन कुछ हस्तियों में से हैं, जिनके पास सबसे अधिक ब्रैंड एंडोर्समेंट्स हैं.

  • 3/7

हॉपर इंस्टाग्राम रिचलिस्ट ईयर में इस बार प्रियंका चोपड़ा ने 27वां स्थान हासिल किया है. इनके 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं. खबरों के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा हर पोस्ट के तीन करोड़ चार्ज करती हैं. ऐप पर कोई भी प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए इन्हें इतनी मोटी रकम मिलती है.

Advertisement
  • 4/7

इंस्टाग्राम पर शाहरुख के करीब 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह ऑनस्क्रीन ही नहीं, इंस्टाग्राम के भी बादशाह हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान प्रत्येक ब्रांडेड पोस्ट के लिए करीब 80 लाख से एक करोड़ तक कमाई करते हैं. शाहरुख कई ब्रैंड्स को एंडॉर्स करते हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर्स इन्हें प्रमोट कर करोड़ों में कमाई कर ही लेते होंगे. 

  • 5/7

एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इनमें से पीछे नहीं. शाहरुख और प्रियंका को यह सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं. इसके साथ ही ब्रैंड्स को एंडॉर्स करने में भी दोनों को कड़ी टक्कर देती हैं. आलिया के इंस्टाग्राम पर लगभग 53.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रति पोस्ट करीब एक करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. 

  • 6/7

विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं, जिनका नाम टॉप 30 में आया है. पिछले साल यह 23वें स्थान पर थे. इस बार इन्होंने प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ते हुए 19वां स्थान प्राप्त किया है. यह एक प्रमोशनल पोस्ट करने के पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनके सोशल मीडिया पर 164 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement
  • 7/7

(फोटो क्रेडिट- सभी फोटोज सितारों के इंस्टाग्राम वैरिफाइड पेज से ली गई हैं)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement